By: बिहार न्यूज़ टीम
बिहार, यूपी व पंजाब के 30 युवकों को इराक में आंतकी संगठन ISIS द्वारा बंधक बनाए जाने की खबर मिल रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। क्या है मामला, जानिए।
पटना। क्या बिहार, उत्तर प्रदेश (यूपी) व पंजाब के 30 युवक इराक में आइएसआइएस के बंधक बने हुए हैं? बताया जाता है कि उनमें शामिल बिहार के गोपालगंज के एक युवक ने गोपालगंज के जिलाधिकारी को वॉट्सएप मैसेज भेजकर घटना की जानकारी दी है। उसके अनुसार गोपालगंज और सीवान के दो एजेंटों ने उन्हें डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लेकर मस्कट में भेजा था। फिर, उन्हें इराक में किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया गया है। हालांकि, गोपालगंज के जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करने से इनकार किया है।
वॉट्सएप मैसेज भेज दी घटना की जानकारी
सोशल मीडिया में वायरल हो रही तथा कुछ वेबसाइट्स की खबरों के मुताबिक गोपालगंज के बरौली स्थित सुरवल गांव निवासी परमेश्वर साह ने गोपाजगंज के जिलाधिकारी काे मैसेज भेज खुद व साथियों को बंधक बनाए जाने की जानकारी दी है। साथ ही कुछ तस्वीरें भी भेजी हैं। तस्वीरों में गोपालगंज का ही एक और बंधक बना युवक बीरेंद्र गुप्ता भी दिख रहा है।
बंधकों में सात बिहार के
उसके अनुसार इराक में बंधक बनाकर रखे गए युवकों में सात बिहार के हैं, जिनमें गोपालगंज के दो तथा सीवान के पांच युवक शामिल हैं। यूपी के गोरखपुर के आठ तथा पंजाब के 15 युवक भी बंघक बनाकर रखे गए हैं।
आइएसआइएस की कैद में युवक
परमेश्वर के अनुसार बंधकों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। वहां कारतूस और मोर्टार के खोखे बिखरे रहते हैं। युवक ने इनकी भी तस्वीरें भेजी हैं। उनके अनुसार वे लोग आइएसआइएस के बंधक बने हुए हैं।
No comments:
Post a Comment