
By; बिहार न्यूज़ टीम
जमुई। पिछले कई दिनों से पड़ोस में रहनेवाला एक टीचर सात साल की बच्ची को अपने घर बुला लेता था और उसके साथ कुकर्म करता था। वह बच्ची को धमकी देता था कि वो ये बात किसी को ना बताए। एक दिन वह कमरे में बच्ची को बंद कर दुष्कर्म कर रहा था तो बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां ने खुली खिड़की से झांका तो उसके होश उड़ गए।
बच्ची को बुलाकर पूछने पर उसने सारी बात बता दी। जिसके बाद नाबालिग के परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
घटना जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र की है जिसमें सरकारी स्कूल के शिक्षक शमसुद्दीन के कुकर्म की पोल खुलने के बाद उसकी लोगों ने जमकर पिटाई की है। आरोपी के कमरे मे गंदी स्थिति में जब बच्ची की मां ने देखा तो इस बात का खुलासा हुआ।
पीड़िता बच्ची के परिजनों ने जो थाने मे आवेदन दिया है उसके अनुसार बच्ची की मां ने शुक्रवार के दिन खिड़की से जब देखा तो आरोपी बच्ची के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। बच्ची ने प्यार से पूछे जाने पर बताया कि पड़ोसी टीचर उसके साथ कई दिनों से कुकर्म करता आ रहा है। आरोपी की उम्र लगभग 43 साल है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।
No comments:
Post a Comment