By: बिहार न्यूज़ टीम
जमुई, बिहार । जसीडीह-झाझा बीच शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने अपलाइन की पूर्वांचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे परिवार के साथ लूटपाट की। ट्रेन के झाझा में रुकने पर यात्रियों ने जब रेल पुलिस से शिकायत की तो सहायता के बदले रेल पुलिस ने पीडि़त परिवार पर जमकर लाठियां बरसाईं। रेल पुलिस की पिटाई में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर रहने के कारण घायलों को रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
लूटपाट के शिकार हुए लोग देवघर में पूजा कर दरभंगा जिला स्थित अपने घर लौट रहे थे। घटना सामान्य बोगी में हुई। परिवार के सतेंद्र चौधरी ने बताया कि जसीडीह से ट्रेन के खुलते ही यात्रियों के बीच सीट को लेकर झड़प होने लगी।
इस दौरान दूसरे पक्ष के एक दर्जन युवक परिवर के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों ने रिंकी देवी की बाली, सोने का चेन, रुपये आदि लूट लिए। ट्रेन झाझा स्टेशन पहुंची तो उन्होंने रेल पुलिस से घटना की शिकायत की। यहां रेल पुलिस ने पीडि़त की सहायता करने के बजाय उनपर जमकर लाठियां बरसाईं। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पीडि़तो को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया।
No comments:
Post a Comment