Thursday, June 28, 2018

सुशील मोदी का नया खुलासा, करोड़ों के लोहे का व्यापार भी करते हैं 'तेजस्वी'


By: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं सदन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ फिर से एक नया अारोप लगाया है. सुशील मोदी ने खुलासा करते हुए आज कहा कि राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव केवल 750 करोड़ का मॉल ही नहीं बनवा रहे थे बल्कि करोड़ों के लोहे का व्यापार भी करते हैं. वे लारा एंड संस नामक के आयरन और स्टील बेचने वाले प्रतिष्ठान के भी मालिक हैं.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी पेश किये. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, जिंदल सेंटर, 12 भिखाजी कामा प्लेस, नयी दिल्ली के हैडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट के रूप में 2012 से काम कर रहे हैं. जिंदल स्टील ने तेजस्वी यादव को 28 सितंबर, 2012 को रामगढ़/पतरातू/अारगुल के स्टील प्लांट से निर्मित माल हेतु हैडलिंग एवं स्टोरेज एजेंट नियुक्त किया. तेजस्वी यादव ने लारा एंड संस रानीपुर खिड़की, मिर्चाइ रोड, पटना सिटी के नाम से आयरन एंड स्टील का व्यापार करने के लिए वैट का रजिस्ट्रेशन नंबर टीन- 10062264062 वाणिज्य कर विभाग के पूर्वी अंचल से प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त सेंट्रल सेल्स टैक्स (सीएसटी) तथा एंट्री टैक्स का रजिस्ट्रेश्न भी प्राप्त किया गया.

सुशील मोदी ने कहा, इस व्यापार को करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाता संख्या- 30295914683, पैन- ACSPY9993J, मोबाइल संख्या- 9473240226 का इस्तेमाल किया गया.

सुशील मोदी ने कहा, Handling Agent हेतु निम्न शर्ते लगायी गयी...

- रेलवे वैगन से आने वाले लोहा को प्राप्त करना
- रेलवे से माल छुड़ाकर उपयुक्त Crane द्वारा Stock Yard में weigh bridge पर तौल कर व्यवस्थित तरीके से लोहे को रखना
- Stock yard पूरी तरह से चाहरदीवारी से घिरा हो, Security guard तथा Asbestos एवं तारपोलिन से सुरक्षित होना चाहिए
- इस पूरे काम के लिए सड़क मार्ग से लोहा आने पर 500 रुपये प्रति टन तथा रेल मार्ग से आने पर 700/-रु0 टन Handling charge दिया जायेगा.
- इस JSPL Stockyard Agreement पर Jindal Steel के अधिकृत प्रतिनिधि के तौर से Ms. Roopali Mehra D/o Shri N. K. Sharma तथा Lara & Sons के मालिक के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव ने हस्ताक्षर किये.

सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते समय यह भी कहा गया कि तेजस्वी यादव के पास Iron & Steel के Handling का पर्याप्त अनुभव एवं आवश्यक संरचना है

- इस सहमति पत्र पर श्री भोला यादव ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किया
- इस व्यापार को करने के लिए 255 डिसमिल जमीन पर 12 फीट से ज्यादा ऊंची चाहरदीवारी का निर्माण किया गया जिस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए
- अभी भी इस परिसर में क्रेन, Iron & Steel तथा अन्य उपयोगी सामान रखे हुए है
- कुछ माह पूर्व तक इस चाहरदीवारी युक्त जमीन पर Lara & Sons का बोर्ड लगा हुआ था
- अभी भी चाहरदीवारी पर Jindal Co. का Wall Painting किया हुआ हैं

सुमो का तेजस्वी से सवाल...

- Iron & Steel के Jindal Co. के Handling Agent के तथ्यों को आज तक छुपाया क्यों गया?
- चुनाव आयोग को दिये गये संपत्ति के ब्यौरे में इस जमीन तथा व्यापार का उल्लेख क्यों नहीं किया गया?
- तेजस्वी यादव Jindal Co. के agent के रूप में करोड़ों का व्यापार करते रहे परन्तु VAT के Return मे Turnover शून्य दिखाते रहे
- आखिर तेजस्वी यादव 22 वर्ष की उम्र में Delite Marketing, A B Export, Lara Sons, Fairgrow जैसी कंपनियों के मालिक कैसे बन गये?

No comments:

Post a Comment

Thursday, June 28, 2018

सुशील मोदी का नया खुलासा, करोड़ों के लोहे का व्यापार भी करते हैं 'तेजस्वी'


By: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं सदन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ फिर से एक नया अारोप लगाया है. सुशील मोदी ने खुलासा करते हुए आज कहा कि राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव केवल 750 करोड़ का मॉल ही नहीं बनवा रहे थे बल्कि करोड़ों के लोहे का व्यापार भी करते हैं. वे लारा एंड संस नामक के आयरन और स्टील बेचने वाले प्रतिष्ठान के भी मालिक हैं.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी पेश किये. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, जिंदल सेंटर, 12 भिखाजी कामा प्लेस, नयी दिल्ली के हैडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट के रूप में 2012 से काम कर रहे हैं. जिंदल स्टील ने तेजस्वी यादव को 28 सितंबर, 2012 को रामगढ़/पतरातू/अारगुल के स्टील प्लांट से निर्मित माल हेतु हैडलिंग एवं स्टोरेज एजेंट नियुक्त किया. तेजस्वी यादव ने लारा एंड संस रानीपुर खिड़की, मिर्चाइ रोड, पटना सिटी के नाम से आयरन एंड स्टील का व्यापार करने के लिए वैट का रजिस्ट्रेशन नंबर टीन- 10062264062 वाणिज्य कर विभाग के पूर्वी अंचल से प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त सेंट्रल सेल्स टैक्स (सीएसटी) तथा एंट्री टैक्स का रजिस्ट्रेश्न भी प्राप्त किया गया.

सुशील मोदी ने कहा, इस व्यापार को करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाता संख्या- 30295914683, पैन- ACSPY9993J, मोबाइल संख्या- 9473240226 का इस्तेमाल किया गया.

सुशील मोदी ने कहा, Handling Agent हेतु निम्न शर्ते लगायी गयी...

- रेलवे वैगन से आने वाले लोहा को प्राप्त करना
- रेलवे से माल छुड़ाकर उपयुक्त Crane द्वारा Stock Yard में weigh bridge पर तौल कर व्यवस्थित तरीके से लोहे को रखना
- Stock yard पूरी तरह से चाहरदीवारी से घिरा हो, Security guard तथा Asbestos एवं तारपोलिन से सुरक्षित होना चाहिए
- इस पूरे काम के लिए सड़क मार्ग से लोहा आने पर 500 रुपये प्रति टन तथा रेल मार्ग से आने पर 700/-रु0 टन Handling charge दिया जायेगा.
- इस JSPL Stockyard Agreement पर Jindal Steel के अधिकृत प्रतिनिधि के तौर से Ms. Roopali Mehra D/o Shri N. K. Sharma तथा Lara & Sons के मालिक के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव ने हस्ताक्षर किये.

सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते समय यह भी कहा गया कि तेजस्वी यादव के पास Iron & Steel के Handling का पर्याप्त अनुभव एवं आवश्यक संरचना है

- इस सहमति पत्र पर श्री भोला यादव ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किया
- इस व्यापार को करने के लिए 255 डिसमिल जमीन पर 12 फीट से ज्यादा ऊंची चाहरदीवारी का निर्माण किया गया जिस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए
- अभी भी इस परिसर में क्रेन, Iron & Steel तथा अन्य उपयोगी सामान रखे हुए है
- कुछ माह पूर्व तक इस चाहरदीवारी युक्त जमीन पर Lara & Sons का बोर्ड लगा हुआ था
- अभी भी चाहरदीवारी पर Jindal Co. का Wall Painting किया हुआ हैं

सुमो का तेजस्वी से सवाल...

- Iron & Steel के Jindal Co. के Handling Agent के तथ्यों को आज तक छुपाया क्यों गया?
- चुनाव आयोग को दिये गये संपत्ति के ब्यौरे में इस जमीन तथा व्यापार का उल्लेख क्यों नहीं किया गया?
- तेजस्वी यादव Jindal Co. के agent के रूप में करोड़ों का व्यापार करते रहे परन्तु VAT के Return मे Turnover शून्य दिखाते रहे
- आखिर तेजस्वी यादव 22 वर्ष की उम्र में Delite Marketing, A B Export, Lara Sons, Fairgrow जैसी कंपनियों के मालिक कैसे बन गये?

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App