Thursday, June 28, 2018

रेलवे ट्रैक पर मिला पटना नगर निगम के अपर आयुक्त का कटा हुआ शव


By: बिहार न्यूज़ टीम 


पटना सिटी : पटना नगर निगम के अपर आयुक्त उदय कृष्ण का शव बुधवार की सुबह अगमकुआं (गांधी सेतु के पास) से गुजरने वाले ट्रैक पर मिला. वह दो हिस्सों में कटा हुआ था. पुलिस ने इसे प्रथमदृष्टया अस्वाभाविक मृत्यु मानते हुए प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उदय कृष्ण ने आत्महत्या की है या किसी ने उनकी हत्या की है. इस मामले में एफएसएल से भीजांच करायी जा रही है. उदय कृष्ण मूल रूप से आरा के रहने वाले थे. 

ट्रैक पर मिला...

पटना में वह कंकड़बाग के विद्यापुरी में रहते थे. घटना की सूचना के तत्काल बाद घटनास्थल पर मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, निगमायुक्त अनुपम कुमार सुमन आदि पहुंचे. 
आत्महत्या या हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस, एफएसएल की टीम ने की जांच 
आरा के थे मूल निवासी, पटना में कंकड़बाग की िवद्यापुरी में था मकान
भाई ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी 

अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण के भाई अभय कृष्ण ने हत्या की आशंका जताते हुए पत्रकार नगर थाने को लिखित शिकायत की है. उनके बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की. 
डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
उदय कृष्ण बिहार प्रशासनिक सेवा के 33वें बैच के अधिकारी थे. हाल ही में विशेष सचिव के पद पर उनका प्रमोशन हुआ था. वह 31 जुलाई को रिटायर होने वाले थे. वह डिप्रेशन में थे. उनका इलाज चल रहा था. 

स्टेशन प्रबंधक से मिली थी शव पड़े होने की सूचना 

गुलजारबाग रेल थानाप्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 6:35 बजे स्टेशन प्रबंधक ने सूचना दी कि अगमकुआं गुमटी से पश्चिम में गांधी सेतु के पास एक शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो पाॅकेट में पहचानपत्र मिला, जिसमें नाम उदय कृष्ण व पता पी10 विद्यापुरी, कंकड़बाग, पटना लिखा था. जीआरपी ने पत्रकार नगर थाने से संपर्क साधा, तो पता चला कि उनके घर से लापता होने की सूचना पत्नी दिव्या प्रकाश ने मंगलवार की देर रात दर्ज करायी थी. पुलिस ने मोबाइल फोन, वोटर आईकार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है.

No comments:

Post a Comment

Thursday, June 28, 2018

रेलवे ट्रैक पर मिला पटना नगर निगम के अपर आयुक्त का कटा हुआ शव


By: बिहार न्यूज़ टीम 


पटना सिटी : पटना नगर निगम के अपर आयुक्त उदय कृष्ण का शव बुधवार की सुबह अगमकुआं (गांधी सेतु के पास) से गुजरने वाले ट्रैक पर मिला. वह दो हिस्सों में कटा हुआ था. पुलिस ने इसे प्रथमदृष्टया अस्वाभाविक मृत्यु मानते हुए प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उदय कृष्ण ने आत्महत्या की है या किसी ने उनकी हत्या की है. इस मामले में एफएसएल से भीजांच करायी जा रही है. उदय कृष्ण मूल रूप से आरा के रहने वाले थे. 

ट्रैक पर मिला...

पटना में वह कंकड़बाग के विद्यापुरी में रहते थे. घटना की सूचना के तत्काल बाद घटनास्थल पर मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, निगमायुक्त अनुपम कुमार सुमन आदि पहुंचे. 
आत्महत्या या हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस, एफएसएल की टीम ने की जांच 
आरा के थे मूल निवासी, पटना में कंकड़बाग की िवद्यापुरी में था मकान
भाई ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी 

अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण के भाई अभय कृष्ण ने हत्या की आशंका जताते हुए पत्रकार नगर थाने को लिखित शिकायत की है. उनके बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की. 
डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
उदय कृष्ण बिहार प्रशासनिक सेवा के 33वें बैच के अधिकारी थे. हाल ही में विशेष सचिव के पद पर उनका प्रमोशन हुआ था. वह 31 जुलाई को रिटायर होने वाले थे. वह डिप्रेशन में थे. उनका इलाज चल रहा था. 

स्टेशन प्रबंधक से मिली थी शव पड़े होने की सूचना 

गुलजारबाग रेल थानाप्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 6:35 बजे स्टेशन प्रबंधक ने सूचना दी कि अगमकुआं गुमटी से पश्चिम में गांधी सेतु के पास एक शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो पाॅकेट में पहचानपत्र मिला, जिसमें नाम उदय कृष्ण व पता पी10 विद्यापुरी, कंकड़बाग, पटना लिखा था. जीआरपी ने पत्रकार नगर थाने से संपर्क साधा, तो पता चला कि उनके घर से लापता होने की सूचना पत्नी दिव्या प्रकाश ने मंगलवार की देर रात दर्ज करायी थी. पुलिस ने मोबाइल फोन, वोटर आईकार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App