![]() |
By: बिहार न्यूज़ |
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हित में वह राज्य के विशेष दर्जे की मांग हमेशा उठाते रहेंगे. राज्य सरकार अपने संसाधनों का सदुपयोग कर योजनाओं का संचालन कर रही है. गांधीजी के विचारों को मान कर हम प्रचार पर फालतू पैसे खर्च नहीं करते. उन्होंने स्वीकार किया कि एलायंस के साथ काम करने की कुछ परेशानियां होती हैं, लेकिन क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म से कभी समझौता नहीं होगा. सरकार न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर कायम है और आगे भी रहेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को एएन कॉलेज में अनुग्रह जयंती सह स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्हाेंने कहा कि शराब का सेवन या कारोबार मौलिक अधिकार में शामिल नहीं है. यह बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है. कुछ धंधेबाज अब भी धंधा करने में जुटे हो सकते हैं, लेकिन बुनियादी तौर पर निचले स्तर के लोगों को इसका काफी फायदा हुआ है. शराबबंदी का सकारात्मक प्रभाव यह है कि नीति आयोग की बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने मुझसे इसकी पूरी प्रक्रिया जाननी चाही. मैंने उनसे कहा है कि आप अपना प्रतिनिधिमंडल भेजें, हम उनको प्रक्रिया की डिटेल जानकारी उपलब्ध करा देंगे.
No comments:
Post a Comment