By, बिहार न्यूज़ टीम
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजाना के तहत 1600 आवेदकों को लोन के करारनामा पर हस्ताक्षर करने के लिए संबंधित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में बुलाया गया है। .
राज्य शिक्षा वित्त निगम ने ई-मेल से इन आवेदकों को सूचना भेजी है और पांच अगस्त तक डीआरसीसी में आने को कहा गया है। ये सभी ऐसे आवेदक हैं, जिनके लोन की स्वीकृति निगम द्वारा दी जा चुकी है। पहली बार निगम द्वारा करारनामा के लिए आवेदकों को बुलाया गया है। आगे से जैसे-जैसे लोन की स्वीकृति मिलती जाएगी आवेदकों को बुलाया जाएगा।
डीआरसीसी में आवेदकों से करारनामा करने के बाद उन्हें लोन की राशि ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी। ये 1600 आवेदक उन 30 जिलों के हैं, जहां लोन की स्वीकृति देने का कार्य शुरू हो चुका है। शेष आठ जिलों में लोन की स्वीकृति देने का कार्य 29 जुलाई से शुरू होगा। इन जिलों के डीआरसीसी के प्रबंधकों-उप प्रबंधकों को प्रशिक्षण देने के लिए निगम द्वारा रविवार को मुख्यालय बुलाया गया है। इन्हें लोन स्वीकृत किये जाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन आठ जिलों में जहानाबाद, लखीसराय, जमुई, अरवल, कैमूर, शेखपुरा, बक्सर और शिवहर शामिल हैं।
गौरतलब हो कि अब तक 1700 से अधिक आवेदकों के लोन की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनके 51 करोड़ से अधिक के लोन स्वीकृत हुए हैं। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को सुविधापूर्वक लोन देने के लिए ही राज्य सरकार ने शिक्षा वित्त निगम का गठन किया है। .
No comments:
Post a Comment