Sunday, July 29, 2018

देश में नफरत फैलाने की हो रही राजनीति : तेजस्वी


By: बिहार न्यूज़ टीम 

खराब मौसम के कारण राजद का साइकिल मार्च स्थगित, 

पटना/जहानाबाद। खराब मौसम के कारण राजद की साइकिल मार्च स्थगित कर दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने बयान जारी कर कहा कि बारिश, खराब मौसम और वज्रपात की चेतावनी के कारण साइकिल मार्च स्थगित किया गया है। कहा कि बारिश में लगातार 35 किलोमीटर चलने के लिए साथियों, समर्थकों सहित सभी को धन्यवाद। इससे पूर्व मखदुमपुर से प्रचार रथ से जहानाबाद पहुंचे तेजस्वी पटना रवाना हो गए। शनिवार को तेजस्वी का जहानाबाद में रात्रि विश्राम निर्धारित था। उनके विश्राम को लेकर शहर के अधिकांश होटल और रेस्ट हाउस बुक थे। शहर स्थित होटल शिवम राजदरबार में पिछले 2 दिनों से भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी। .

एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ के नारे के साथ राजद का साइकिल मार्च शनिवार दोपहर गया के गांधी मैदान से निकला। हल्की बारिश के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव साइकिल से मार्च के लिए रवाना हुए। गया से पटना तक के लिए निकले मार्च को पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। हालांकि बाद में खराब मौसम के कारण मार्च को स्थगित कर दिया गया। .

इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि देश में नफरत फैलाने की राजनीति की जा रही है। पूरे बिहार में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं। सरकार अपनी जिम्मेवारी निभाने की बजाय कुर्सी बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव आम्बेडकर, मंडल और गांधी जी की विचारधारा पर होगा। संविधान बचाने की लड़ाई होगी। आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर मामले को दबाया जा रहा है। कैमूर व गया की घटना पर सरकार चुप है। .

पूरा विपक्ष शामिल : कहा कि साइकिल मार्च में पूरे विपक्ष के लोग शामिल हैं। श्री मांझी का आशीर्वाद है। कांग्रेस पार्टी का सहयोग है। सपा, बहुजन सहित सभी विपक्षी पार्टियों के लोग मौजूद हैं। .

भगवान ने सुनी विपक्ष की बात : नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार ने तो हमारी बात नहीं मानी। बिहार को सूखा घोषित नहीं किया। लेकिन, भगवान ने विपक्ष की बात सुनी और बारिश हुई। .

बोधगया मंदिर में की पूजा : तेजस्वी यादव ने साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध को नमन किया। मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। कहा कि यह साइकिल यात्रा राजनीति के लिए कम, सामाजिक जागरूकता के लिए अधिक है। महात्मा बुद्ध की भूमि से यह यात्रा शुरू की जा रही है, क्योंकि आज बुद्ध के संदेश की प्रासंगिकता बढ़ी है। .

साइकिल रैली से पहले अपने नेताओं पर कार्रवाई करें: मोदी 

उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिनके राज में लड़कियां सड़क पर साइकिल चलाने से डरती थीं, उन्हें महिलाओं के मुद्दे पर साइकिल मार्च निकालने से पहले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। .

श्री मोदी ने कहा कि खासकर वैसे नेता जो गया में गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की को पुलिस वैन से जबरन उतारकर उसकी पहचान सार्वजनिक की थी। वह बताएं कि लालू प्रसाद ने दुष्कर्म के अभियुक्त विधायक से अकेले में क्या बात की थी? अन्य ट्वीट में कहा, एनडीए सरकार ने एससी-एसटी के लिए बजट में ऐतिहासिक वृद्धि कर इसे 95,000 करोड़ तक पहुंचाया। 2014 -16 के दौरान मात्र दो साल में 7,565 करोड़ छात्रवृत्ति के रूप में वितरित कर 3.30 करोड़ छात्रों की सहायता की।.

No comments:

Post a Comment

Sunday, July 29, 2018

देश में नफरत फैलाने की हो रही राजनीति : तेजस्वी


By: बिहार न्यूज़ टीम 

खराब मौसम के कारण राजद का साइकिल मार्च स्थगित, 

पटना/जहानाबाद। खराब मौसम के कारण राजद की साइकिल मार्च स्थगित कर दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने बयान जारी कर कहा कि बारिश, खराब मौसम और वज्रपात की चेतावनी के कारण साइकिल मार्च स्थगित किया गया है। कहा कि बारिश में लगातार 35 किलोमीटर चलने के लिए साथियों, समर्थकों सहित सभी को धन्यवाद। इससे पूर्व मखदुमपुर से प्रचार रथ से जहानाबाद पहुंचे तेजस्वी पटना रवाना हो गए। शनिवार को तेजस्वी का जहानाबाद में रात्रि विश्राम निर्धारित था। उनके विश्राम को लेकर शहर के अधिकांश होटल और रेस्ट हाउस बुक थे। शहर स्थित होटल शिवम राजदरबार में पिछले 2 दिनों से भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी। .

एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ के नारे के साथ राजद का साइकिल मार्च शनिवार दोपहर गया के गांधी मैदान से निकला। हल्की बारिश के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव साइकिल से मार्च के लिए रवाना हुए। गया से पटना तक के लिए निकले मार्च को पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। हालांकि बाद में खराब मौसम के कारण मार्च को स्थगित कर दिया गया। .

इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि देश में नफरत फैलाने की राजनीति की जा रही है। पूरे बिहार में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं। सरकार अपनी जिम्मेवारी निभाने की बजाय कुर्सी बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव आम्बेडकर, मंडल और गांधी जी की विचारधारा पर होगा। संविधान बचाने की लड़ाई होगी। आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर मामले को दबाया जा रहा है। कैमूर व गया की घटना पर सरकार चुप है। .

पूरा विपक्ष शामिल : कहा कि साइकिल मार्च में पूरे विपक्ष के लोग शामिल हैं। श्री मांझी का आशीर्वाद है। कांग्रेस पार्टी का सहयोग है। सपा, बहुजन सहित सभी विपक्षी पार्टियों के लोग मौजूद हैं। .

भगवान ने सुनी विपक्ष की बात : नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार ने तो हमारी बात नहीं मानी। बिहार को सूखा घोषित नहीं किया। लेकिन, भगवान ने विपक्ष की बात सुनी और बारिश हुई। .

बोधगया मंदिर में की पूजा : तेजस्वी यादव ने साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध को नमन किया। मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। कहा कि यह साइकिल यात्रा राजनीति के लिए कम, सामाजिक जागरूकता के लिए अधिक है। महात्मा बुद्ध की भूमि से यह यात्रा शुरू की जा रही है, क्योंकि आज बुद्ध के संदेश की प्रासंगिकता बढ़ी है। .

साइकिल रैली से पहले अपने नेताओं पर कार्रवाई करें: मोदी 

उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिनके राज में लड़कियां सड़क पर साइकिल चलाने से डरती थीं, उन्हें महिलाओं के मुद्दे पर साइकिल मार्च निकालने से पहले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। .

श्री मोदी ने कहा कि खासकर वैसे नेता जो गया में गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की को पुलिस वैन से जबरन उतारकर उसकी पहचान सार्वजनिक की थी। वह बताएं कि लालू प्रसाद ने दुष्कर्म के अभियुक्त विधायक से अकेले में क्या बात की थी? अन्य ट्वीट में कहा, एनडीए सरकार ने एससी-एसटी के लिए बजट में ऐतिहासिक वृद्धि कर इसे 95,000 करोड़ तक पहुंचाया। 2014 -16 के दौरान मात्र दो साल में 7,565 करोड़ छात्रवृत्ति के रूप में वितरित कर 3.30 करोड़ छात्रों की सहायता की।.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App