By: बिहार न्यूज़ टीम
केंद्र सरकार ने फसलों की बढ़ती लागत और गिरते दामों से परेशान किसानों को बुधवार बड़ा तोहफा दिया। उसने धान समेत 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 200 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक की बंपर बढ़ोतरी की है। इसे किसानों को उपज की लागत का डेढ़ गुना देने के वादे को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। .
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के हित में लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि फसलों की खरीद सरकार करेगी। जरूरत पड़ने पर एजेंसी से सहयोग लिया जाएगा। किसानों को बढ़ी एमएसपी का लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकारों को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। किसानों की उपज की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने से उनकी क्रय शक्ति में इजाफा होगा। सरकार ने इस साल पेश आखिरी पूर्ण बजट में किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिलाने का आधिकारिक एलान किया था। देखें .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एमएसपी बढ़ाने के कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फसल धान के एमएसपी को 200 रुपये बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मक्का, अरहर, उड़द, मूंग, सोयाबीन, सूरजमुखी, कपास आदि की एमएसपी में भारी इजाफा किया गया है।.
गृह मंत्री ने कहा कि एमएसपी बढ़ाने से सरकार पर लगभग 15000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सरकार ने धान व अन्य खरीफ फसलों के एमएसपी में लगभग 50% बढ़ोतरी ऐसे समय में की है जब दाम गिरने से किसान परेशान चल रहे हैं। .
खरीफ की इन फसलों का नया समर्थन मूल्य
फसल पहले अब.
मूंग 5,575 6,975.
तिल 5,300 6249.
सोयाबीन 3,050 3,399.
मक्का 1,425 1,700.
अरहर 5,450 5,675.
धान (सामान्य) 1,550 1,750.
धान (ए-ग्रेड) 1,590 1,770.
रामतिल 4,050 5,877.
(कीमत रुपये प्रति क्विंटल में).
खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने से महंगाई नहीं बढ़ेगी। पिछले चार साल में सरकार ने महंगाई दर को काबू में रखा है और आगे भी यह नियंत्रण में रहेगी।.
-राजनाथ सिंह , गृह मंत्री.
मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि किसान भाई-बहनों को सरकार ने लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का जो वादा किया था, उसे पूरा किया गया है।.
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री.
No comments:
Post a Comment