Wednesday, July 4, 2018

ओरंगाबाद के अवनीश हत्याकांड का हुआ खुलासा, एके-47 के साथ दो गिरफ्तार..


By: बिहार न्यूज़ टीम 


औरंगाबाद| औरंगाबाद के ओबरा में पिछले 2 मई को युवक अनिश कुमार उर्फ़ मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी , हत्या के अनुसंधान के क्रम में औरंगाबाद पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है . नक्सल गतिविधि के अलावे किसी घर से पहली बार पुलिस द्वारा स्वचालित AK 47 बरामद किया गया है .यह AK 47 ओबरा थाना के तेजपुरा गाँव निवासी शिव कुमार यादव के घर से बरामद किया गया है.

गौरतलब हो कि पुलिस ने काण्ड संख्या 115 /18 में एक युवक की हत्या के मामले जब अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस ने मुकेश सिंह ,पिता बलदेव सिंह जो ओबरा थाना के देवकली के निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया .

कड़ी पूछताछ के बाद मुकेश सिंह ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि घटना में उसके अलावे जितेन्द्र सिंह उर्फ़ टाइगर जो चपरी गाँव का रहने वाला है और दूसरा अजय सिंह जो हसपुरा के चन्हट के रहने वाले है . मुकेश सिंह के ही बयान के आधार पर छापेमारी की गई तो शिव कुमार यादव के घर से एक एके 47 स्वचालित रायफल ,24 जिन्दा कारतूस ,एक देशी पिस्तौल ,8 एम एम का 4 जिन्दा गोली बरामद किया गया है .

No comments:

Post a Comment

Wednesday, July 4, 2018

ओरंगाबाद के अवनीश हत्याकांड का हुआ खुलासा, एके-47 के साथ दो गिरफ्तार..


By: बिहार न्यूज़ टीम 


औरंगाबाद| औरंगाबाद के ओबरा में पिछले 2 मई को युवक अनिश कुमार उर्फ़ मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी , हत्या के अनुसंधान के क्रम में औरंगाबाद पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है . नक्सल गतिविधि के अलावे किसी घर से पहली बार पुलिस द्वारा स्वचालित AK 47 बरामद किया गया है .यह AK 47 ओबरा थाना के तेजपुरा गाँव निवासी शिव कुमार यादव के घर से बरामद किया गया है.

गौरतलब हो कि पुलिस ने काण्ड संख्या 115 /18 में एक युवक की हत्या के मामले जब अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस ने मुकेश सिंह ,पिता बलदेव सिंह जो ओबरा थाना के देवकली के निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया .

कड़ी पूछताछ के बाद मुकेश सिंह ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि घटना में उसके अलावे जितेन्द्र सिंह उर्फ़ टाइगर जो चपरी गाँव का रहने वाला है और दूसरा अजय सिंह जो हसपुरा के चन्हट के रहने वाले है . मुकेश सिंह के ही बयान के आधार पर छापेमारी की गई तो शिव कुमार यादव के घर से एक एके 47 स्वचालित रायफल ,24 जिन्दा कारतूस ,एक देशी पिस्तौल ,8 एम एम का 4 जिन्दा गोली बरामद किया गया है .

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App