Wednesday, July 25, 2018

भीड़ की हिंसा रोकने के केंद्र सरकार सख्त, गृहमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रीसमूह गठित, गृह सचिव की समिति सुझाव देगी


By: बिहार न्यूज़ टीम 

नई दिल्ली | भीड़ द्वारा हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर केंद्र ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को सरकार ने इस तरह की घटनाओं से निपटने और कानूनी ढांचा बनाने पर सुझाव देने के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है। समिति से चार सप्ताह में रिपोर्टदेने को कहा गया है। सरकार ने गृहमंत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रीसमूह का भी गठन किया है जो समिति की रिपोर्ट पर विचार करेगा।.

केंद्रीय गृहसचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति ऐसे मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के उपाय सुझाएगी। समिति में न्याय व कानूनी मामलों के सचिव, विधायी विभाग के सचिव और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सचिव शामिल होंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक मंत्रीसमूह का भी गठन किया गया है जो गौबा समिति की सिफारिशों पर अपनी अनुशंसा प्रधानमंत्री को देगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत मंत्रिसमूह में शामिल होंगे। .

केंद्र सरकार ने राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों द्वारा रकबर खान नामक शख्स की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्टतलब की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उधर, राज्य सरकार ने भी चार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक समिति बनाई है, जो कथित तौर पर पीड़ित को अस्पताल में ले जाने में हुई देरी सहित तमाम आरोपों की जांच करेगी। .

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी: 

सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें राजस्थान सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया है। इस मामले में 28 अगस्त को सुनवाई होगी। .


राज्य सरकार पहले ही सख्त कार्रवाई कर रही है। आपकी (राहुल गांधी) हर कोशिश चुनावी फायदे के लिए समाज को तोड़ने की होती है। फिर उस पर आप आंसू बहाते हैं। .
- पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री .


पुलिस ने रकबर खान को छह किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने में तीन घंटे लगा दिए। प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया में मानवता की जगह नफरत ने ले ली है।.
- राहुल गांधी, *कांग्रेस अध्यक्ष.

No comments:

Post a Comment

Wednesday, July 25, 2018

भीड़ की हिंसा रोकने के केंद्र सरकार सख्त, गृहमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रीसमूह गठित, गृह सचिव की समिति सुझाव देगी


By: बिहार न्यूज़ टीम 

नई दिल्ली | भीड़ द्वारा हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर केंद्र ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को सरकार ने इस तरह की घटनाओं से निपटने और कानूनी ढांचा बनाने पर सुझाव देने के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है। समिति से चार सप्ताह में रिपोर्टदेने को कहा गया है। सरकार ने गृहमंत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रीसमूह का भी गठन किया है जो समिति की रिपोर्ट पर विचार करेगा।.

केंद्रीय गृहसचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति ऐसे मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के उपाय सुझाएगी। समिति में न्याय व कानूनी मामलों के सचिव, विधायी विभाग के सचिव और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सचिव शामिल होंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक मंत्रीसमूह का भी गठन किया गया है जो गौबा समिति की सिफारिशों पर अपनी अनुशंसा प्रधानमंत्री को देगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत मंत्रिसमूह में शामिल होंगे। .

केंद्र सरकार ने राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों द्वारा रकबर खान नामक शख्स की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्टतलब की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उधर, राज्य सरकार ने भी चार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक समिति बनाई है, जो कथित तौर पर पीड़ित को अस्पताल में ले जाने में हुई देरी सहित तमाम आरोपों की जांच करेगी। .

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी: 

सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें राजस्थान सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया है। इस मामले में 28 अगस्त को सुनवाई होगी। .


राज्य सरकार पहले ही सख्त कार्रवाई कर रही है। आपकी (राहुल गांधी) हर कोशिश चुनावी फायदे के लिए समाज को तोड़ने की होती है। फिर उस पर आप आंसू बहाते हैं। .
- पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री .


पुलिस ने रकबर खान को छह किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने में तीन घंटे लगा दिए। प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया में मानवता की जगह नफरत ने ले ली है।.
- राहुल गांधी, *कांग्रेस अध्यक्ष.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App