Tuesday, July 24, 2018

शराबबंदी संशोधन कानून गरीब विरोधी : तेजस्वी


By: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि शराबबंदी संशोधन कानून गरीब विरोधी है। शराब पीते पकड़े जाने पर 50 हजार का जुर्माना लगेगा। ऐसे में अमीर तो पैसे देकर छूट जाएंगे और गरीबों पर मार पड़ेगी। 

तेजस्वी सोमवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शराबबंदी कानून में कभी राज्य सरकार के पदाधिकारी नहीं पकड़े गये, जबकि शराब की कालाबाजारी में पदाधिकारियों की भी मिलीभगत रहती है। शराबबंदी कानून जिस मकसद से लागू किया गया, वह पूरा नहीं हो रहा है। वहीं, शराबबंदी के नाम पर कुछ माफिया अवैध कमाई कर रहे हैं। शराबबंदी कानून में संशोधन थानों की कमाई का जरिया बनेगा। सरकार बताए कि गिरफ्तार लोगों में 90 फीसदी दलित, पिछड़े व अति पिछड़े ही क्यों हैं। .

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाये जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष जो भी नाम तय करेगा, हमें मंजूर होगा। हमें न राहुल गांधी के नाम पर आपत्ति है और न ही किसी अन्य नाम पर, जिसे विपक्ष घोषित करेगा। आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर के अल्पावास गृह में लड़कियों के शरीरिक शोषण मामले में दोषियों पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले पर सरकार गंभीर नहीं है। .

No comments:

Post a Comment

Tuesday, July 24, 2018

शराबबंदी संशोधन कानून गरीब विरोधी : तेजस्वी


By: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि शराबबंदी संशोधन कानून गरीब विरोधी है। शराब पीते पकड़े जाने पर 50 हजार का जुर्माना लगेगा। ऐसे में अमीर तो पैसे देकर छूट जाएंगे और गरीबों पर मार पड़ेगी। 

तेजस्वी सोमवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शराबबंदी कानून में कभी राज्य सरकार के पदाधिकारी नहीं पकड़े गये, जबकि शराब की कालाबाजारी में पदाधिकारियों की भी मिलीभगत रहती है। शराबबंदी कानून जिस मकसद से लागू किया गया, वह पूरा नहीं हो रहा है। वहीं, शराबबंदी के नाम पर कुछ माफिया अवैध कमाई कर रहे हैं। शराबबंदी कानून में संशोधन थानों की कमाई का जरिया बनेगा। सरकार बताए कि गिरफ्तार लोगों में 90 फीसदी दलित, पिछड़े व अति पिछड़े ही क्यों हैं। .

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाये जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष जो भी नाम तय करेगा, हमें मंजूर होगा। हमें न राहुल गांधी के नाम पर आपत्ति है और न ही किसी अन्य नाम पर, जिसे विपक्ष घोषित करेगा। आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर के अल्पावास गृह में लड़कियों के शरीरिक शोषण मामले में दोषियों पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले पर सरकार गंभीर नहीं है। .

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App