By: बिहार न्यूज़ टीम
भागलपुर| मारवाड़ी कॉलेज गेट के सामने मंगलवार की शाम लगभग पौने चार बजे विश्वविद्यालय बाल निकेतन की शिक्षिका सरिता कुमारी के गले से चेन छीनकर भाग रहे दो में से एक बदमाश को शिक्षिका ने पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। .
पकड़ाया बदमाश मुबारक हबीबपुर के शाहजंगी मंसूर टोला का रहनेवाला है। उसने बताया कि भागनेवाला उसका साथी आसिफ शाहजंगी के मुखिया मंजूर का बेटा है। शिक्षिका के आवेदन पर विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिक्षिका सरिता कुमारी ने बताया कि वह स्कूल में छुट्टी होने के बाद साहेबगंज स्थित अपने घर जाने को निकली। मारवाड़ी कॉलेज के गेट के पास पहुंचने पर जान-पहचान के प्रोफेसर मिल गये, जिनसे वह बात करने लगीं। उसी दौरान टीएनबी कॉलेज की तरफ से बाइक सवार दो लड़के आये और उनके गले से सोने की चेन छीन ली। वे भागने लगे तो उन्होंने एक का कॉलर पकड़ कर खींच लिया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह गिर पड़े। पीछे बैठा बदमाश भाग निकला पर बाइक चालक मुबारक को उन्होंने नहीं छोड़ा। हल्ला होने पर वहां मौजूद लोगों ने मुबारक को पकड़ लिया। बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। .
शिक्षिका को सम्मानित करेगी पुलिस
शिक्षिका सरिता कुमारी को भागलपुर पुलिस प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी। सोनपुर मेले में पुरस्कृत करने के लिए भी उनके नाम की अनुशंसा की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल एक अन्य फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। फरार आरोपी के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई है, लेकिन वह फरार है।.
No comments:
Post a Comment