Monday, July 23, 2018

गोपालगंज में कर्ज के पैसे मांगे तो युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला


By:बिहार न्यूज़ टीम 

गोपालगंज| स्थानीय थाने के खान बैरिया गांव में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला। घटना शनिवार की देर रात की है। मृतक मासूम खान था जो खान बैरिया गांव के शाह महम्मद का पुत्र था। 

हत्या के बाद गांव में तनाव है। फुलवरिया, मीरगंज व उचकागांव थानों की पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बताया गया है कि दो वर्ष पूर्व गांव के तौहीद खान ने अपने दोस्त मासूम खान से विदेश जाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे। इसी बीच मासूम खान तौहीद से अपने पैसे मांगने लगा। तौहीद ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर मासूम की हत्या की साजिश रच दी। शनिवार की रात गांव में एक बारात आई हुई थी जिसमें ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए मासूम को बुलाया गया। मासूम आया तो तौहीद उसे मटन खिलाने के बहाने हथुआ-भटनी रेलखंड के समीप ले गया। मटन खिलाने के बाद तौहीद व उसके भाई गुड्डू खान ने चाकू से उसपर कई प्रहार किए। जख्मी हालत में मासूम गांव पहुंचा। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Monday, July 23, 2018

गोपालगंज में कर्ज के पैसे मांगे तो युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला


By:बिहार न्यूज़ टीम 

गोपालगंज| स्थानीय थाने के खान बैरिया गांव में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला। घटना शनिवार की देर रात की है। मृतक मासूम खान था जो खान बैरिया गांव के शाह महम्मद का पुत्र था। 

हत्या के बाद गांव में तनाव है। फुलवरिया, मीरगंज व उचकागांव थानों की पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बताया गया है कि दो वर्ष पूर्व गांव के तौहीद खान ने अपने दोस्त मासूम खान से विदेश जाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे। इसी बीच मासूम खान तौहीद से अपने पैसे मांगने लगा। तौहीद ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर मासूम की हत्या की साजिश रच दी। शनिवार की रात गांव में एक बारात आई हुई थी जिसमें ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए मासूम को बुलाया गया। मासूम आया तो तौहीद उसे मटन खिलाने के बहाने हथुआ-भटनी रेलखंड के समीप ले गया। मटन खिलाने के बाद तौहीद व उसके भाई गुड्डू खान ने चाकू से उसपर कई प्रहार किए। जख्मी हालत में मासूम गांव पहुंचा। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App