By: बिहार न्यूज़ टीम
भागलपुर| कहलगांव पुलिस ने सोमवार को जाली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा 57 हजार 750 रुपये जाली नोट बरामद किया। सभी नोट 200, 100 और 50 रुपये के हैं।.
गिरोह से जुड़े चार लोगों की पुलिस ने पहचान की है, जिसके खिलाफ कहलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने एक स्कैनर, एक चोरी की बिना नंबर की ग्लैमर बाइक तथा दो मोबाइल भी जब्त किया है।
एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि नोटों को स्कैन कर छापने का काम कहलगांव शहर में पांच माह से चल रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर सादे लिबास में एसडीपीओ हेलमेट पहनकर शहर से सटे कुलकुलिया गांव के पास सरगना तक पहुंचे तथा जाली नोट लेने का सौदा करने लगे। इस बीच गिरोह से जुड़े लोगों को संदेह हो गया तथा भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवकों में गिरोह का सरगना अंतीचक के तौफिल गांव का दिव्यांग 20 वर्षीय पिंटू कुमार मंडल तथा कहलगांव शहर का 18 वर्षीय मो. अफसार उर्फ बुलेट शामिल है। पिंटू बीपी वर्मा कॉलेज कहलगांव का इंटर का छात्र है, जो काजीपुरा मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था। वह स्कैनर से छोटे नोटों को स्कैन करके प्रिंट निकालकर कहलगांव, कटिहार सहित अन्य जगहों पर खपाता था।
No comments:
Post a Comment