By: बिहार न्यूज़ टीम
इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप से एक रात कूलर की चोरी हो गई, जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस स्टेशन में लिखवाई। लेकिन एक महीने के बाद चोर रात में कूलर उसी जगह रखकर चला गया।
पटना। भभुआ जिले के कुबेर कॉम्प्लेक्स स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से एक चोर कूलर चुराकर ले गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने छानबीन करना शुरू किया, लेकिन चोर काफी ईमानदार निकला। उसने ठीक एक महीने बाद खुद ही चोरी किया गया कूलर दुकान में चुपके से वापस रख गया।
दुकानदार ने जब सुबह अपनी दुकान खोली तो देखकर हैरान रह गया कि उसका चोरी गया कूलर वापस मिल गया है। उसने पुलिस को इसकी खबर दी। लेकिन इंस्पेक्टर सतेंद्र राम ने बताया कि सामान मिल जाने के बाद भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उसकी गिरफ्तारी होगी। पुलिस उसकी तलाश में अभी भी लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि चोर छापेमारी की बात सुनकर डर गया होगा और ऐसा उसने पुलिस दबाव के बाद किया। बीते 3 जून को कुबेर कॉम्प्लेक्स स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के दुकानदार अनिल सिंह ने सदर थाने में भभुआ थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।
उन्होंने प्राथमिकी में बताया था कि उनकी दुकान से एक कूलर की चोरी की गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसने भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी कुंदन पटेल को कूलर ले जाते देखा है।
इंस्पेक्टर सतेंद्र राम ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबाव बना रही थी, जिसके कारण युवक ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर पहुंच कूलर चुपके से रख गया।
Find latest Ajab Gajab news stories, photos and videos from India and around the world. पढ़े लेटेस्ट अजब गजब हिंदी न्यूज़ सिर्फ MNewsindia पर. Ajab Gajab News Samachar | अजब गजब न्यूज़, अनोखी खबरें
ReplyDelete