By: बिहार न्यूज़ टीम
पटना| बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने नौबतपुर-बिक्रम मोड़ से पहले धर्मकांटा के पास शनिवार शाम अदला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार उर्फ गुड्डू सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया। अक्षय को दो गोली लगी है। एक गोली उसके सिर में और दूसरी गोली पीठ में लगी है।.
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए। जख्मी पैक्स अध्यक्ष को इलाज के लिए पहले रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अदला पंचायत के सरासत गांव निवासी गजाधर सिंह के पुत्र अक्षय सेल्हौरी गांव के पास एक होटल में बैठा था। वहां से निकलते ही पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही पैक्स अध्यक्ष गिर पड़े। इसके बाद बाइक सवार दो अपराधी वारदात को अंजाम देकर लख के रास्ते भाग निकले। घटना के बाद दहशत में व्यवसायियों ने नौबतपुर बाजार बंद कर दिया। फुलवारी डीएसपी रमाकांत ने बताया कि घायल गुड्डू ने बयान दिया है कि बौना व नीरज नाम के व्यक्ति ने उसे गोली मारी है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।.
नौबतपुर में बीते 17 दिन पूर्व अपराधियों ने दवा व्यवसायी दीपू की हत्या कर दी थी। नौबतपुर-बिहटा इलाके में बढ़ते अपराधियों को देखते हुए जोनल आईजी नय्यर हसनैन खान ने अपराधियों को दबोचने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का गठन किया था। इनदिनों नौबतपुर में 200 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती है। अपराधियों ने कड़ी सुरक्षा के बावजूद पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी। .
जख्मी पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार।.
अक्षय का व्यवहार ठीक होने से समाज में उसकी पहचान बढ़ रही थी। पुलिस से लेकर समाज के सभी वर्गो से उनकी अच्छी बन रही थी। सूत्रों की माने तो पुलिस के साथ अच्छे संबंध होना अपराधियों को खटकने लगा और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दे दिया।.
दो गोली पैक्स अध्यक्ष को लगी है। वह खतरे से बाहर हैं। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जख्मी का बयान लिया जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
-अमरकेश डी*प्रभारी एसएसपी.
No comments:
Post a Comment