By: बिहार न्यूज़ टीम
चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात से पहले जदयू ने साफ किया है कि बिहार में एनडीए एकजुट है और वह 2019 का चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगा। पर साथ ही पार्टी ने कहा कि अभी सीट बंटवारे को लेकर पार्टी के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है। जब कोई अधिकृत प्रस्ताव आएगा, तब उस पर चर्चा होगी।.
पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारणी में एक प्रस्ताव पारित कर सीट बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय लेने के लिए भी नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया। कार्यकारणी में नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार के मुद्दे पर रुख साफ नहीं है। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सीट बंटवारे पर कार्यकारणी में कोई चर्चा नहीं हुई।
सीट बंटवारे को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारणी को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि कोई उन्हें अलग-थलग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमें कोई ‘एलिमिनेट' नहीं कर सकता। आप बिल्कुल मत घबराएं। कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, हमें जो भी मिलेगा, उससे संतुष्ट होंगे तो ठीक है, नहीं तो देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति में भी जदयू को 17 फीसदी वोट मिले थे। ऐसे में जो हमें नजरअंदाज करेगा वो खुद ही राजनीति में नजरअंदाज हो जाएगा।.
हम कभी अपराध, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे। कोई भी दल जदयू को दरकिनार नहीं कर सकता। अगर वे ऐसा करेंगे तो राजनीति उन्हें खुद नजरअंदाज कर देगी। .
-नीतीश कुमार, जदयू प्रमुख.
No comments:
Post a Comment