Tuesday, July 3, 2018

लालू के लाल के फेसबुक पोस्ट का कमाल !! बैठे-बैठे विरोधियों को तंज कसने का मौका दे दिया, चुटकी लिया- का भतीजा, सब ठीक है न?


By:बिहार न्यूज़ टीम 


आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट के बाद बिहार में सियासत तेज है. हालांकि तेजप्रताप ने बीजेपी पर फेसबुक अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया, लेकिन उस फेसबुक पोस्ट ने बैठे-बैठे विरोधियों को तंज कसने का मौका दे दिया. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए ट्वीट कर पूछा, 'का भतीजा! सब ठीक है न?'

नीरज कुमार अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं, 'न बेनामी संप्ति हाथ लगी, न 'हैंडलिंग व स्टोरेज एजेंट' बनाया गया, तकलीफ तो होगी! ना मां बात मान रही और ना ही पिता.'

तेजप्रताप के फेसबुक हैक की सफाई पर मीडिया से बात करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजप्रताप अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. हैक किया गया है तो एफआईआईर कराएं. एकबार फिर उन्होंने तेजप्रताप यादव के नो एंट्री वाले बयान पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप की तो तेजस्वी नो एंट्री लगा देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह रुद्र अवतार का ट्रेलर है. नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में लालू यादव को धृतराष्ट्र बताया.

जेडीयू के हमले पर भला आरजेडी कहां चुप बैठने वाली थी. आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने कहा कि लालू परिवारम में सब ठीक है. उन्होंने लालू को धृतराष्ट्र कहने पर भी जवाब दिया. आरजेडी नेता ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी को लालू फोबिया की बीमारी है. महागठबंधन की सरकार आने के बाद दोनों दलों की बीमारी का इलाज करेंगे.

तेज प्रताप के इस फेसबुक पोस्‍ट पर मचा बवाल 



मेरे शुभचिंतकगण,

जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कल मैं अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ में टी-पार्टी के जरिये कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसे हल करने हेतु महुआ गया था । आपको सुनकर हैरानी होगी कि यहां सभी कार्यकर्ता सिर्फ-और-सिर्फ एक-ही समस्या लेकर आए। जानना चाहेंगे कि वो समस्या क्या थह? वो समस्या थी ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू एवं एमएलसी सुबोध राय की शिकायत।

सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें आप से कोई शिकायत नहीं। हम सभी जानते हैं कि आप बहुत अच्छे हैं। किन्तु ओम प्रकाश यादव एवं सुबोध राय आपके खिलाफ अफवाह उड़ाकर आपकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। ये दोनों आपको पागल और सनकी बताते हैं। 

यहा तक कि अब तो ये लोग जोरू का गुलाम बताते हैं और कहते हैं कि तेज प्रताप तो नाम के विधायक हैं। तेज प्रताप को कुछ भी नहीं आता है। इसके साथ और भी ऐसे-ऐसे शब्द हैं जो मैं आपको नहीं बता सकता हूं।

इन अफवाहों के कारण आपका क्षेत्र ख़राब हो रहा है। इसलिए इन दोनों आस्तीन के सांपों को अपने क्षेत्र से बाहर कीजिए।

मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि मैं भी अपने मम्मी-पापा को बहुत बार बता चुका हूं कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू एवं सुबोध राय मेरे बारे में अफवाह फैलाकर मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं, किंतु मेरी मम्मी एक नहीं सुनती है और उल्टा मुझे ही डांट सुनना पड़ता है। इसके कारण मैं बहुत ही प्रेशर में रहता हूं। अब आप ही बताएं कि इतना प्रेशर में राजनीति हो सकती है क्या?

मुझमे अदम्य साहस एवं क्षमता है जिससे मैं इन कीड़े-मकौड़े को चुटकी में मसल सकता हूं। किन्तु मेरे पैर अपनों के कारण रुक जाते हैं।

इसलिए मेरे शुभचिंतकगण,

यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब मैं राजनीति नहीं करूंगा। राजनीति वही लोग करेंगे जो मेरे छवि को धूमिल कर रहे हैं। अब ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू ही महुआ से चुनाव लड़ेगा और विधायक, फिर मंत्री बनेगा।





No comments:

Post a Comment

Tuesday, July 3, 2018

लालू के लाल के फेसबुक पोस्ट का कमाल !! बैठे-बैठे विरोधियों को तंज कसने का मौका दे दिया, चुटकी लिया- का भतीजा, सब ठीक है न?


By:बिहार न्यूज़ टीम 


आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट के बाद बिहार में सियासत तेज है. हालांकि तेजप्रताप ने बीजेपी पर फेसबुक अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया, लेकिन उस फेसबुक पोस्ट ने बैठे-बैठे विरोधियों को तंज कसने का मौका दे दिया. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए ट्वीट कर पूछा, 'का भतीजा! सब ठीक है न?'

नीरज कुमार अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं, 'न बेनामी संप्ति हाथ लगी, न 'हैंडलिंग व स्टोरेज एजेंट' बनाया गया, तकलीफ तो होगी! ना मां बात मान रही और ना ही पिता.'

तेजप्रताप के फेसबुक हैक की सफाई पर मीडिया से बात करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजप्रताप अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. हैक किया गया है तो एफआईआईर कराएं. एकबार फिर उन्होंने तेजप्रताप यादव के नो एंट्री वाले बयान पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप की तो तेजस्वी नो एंट्री लगा देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह रुद्र अवतार का ट्रेलर है. नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में लालू यादव को धृतराष्ट्र बताया.

जेडीयू के हमले पर भला आरजेडी कहां चुप बैठने वाली थी. आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने कहा कि लालू परिवारम में सब ठीक है. उन्होंने लालू को धृतराष्ट्र कहने पर भी जवाब दिया. आरजेडी नेता ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी को लालू फोबिया की बीमारी है. महागठबंधन की सरकार आने के बाद दोनों दलों की बीमारी का इलाज करेंगे.

तेज प्रताप के इस फेसबुक पोस्‍ट पर मचा बवाल 



मेरे शुभचिंतकगण,

जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कल मैं अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ में टी-पार्टी के जरिये कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसे हल करने हेतु महुआ गया था । आपको सुनकर हैरानी होगी कि यहां सभी कार्यकर्ता सिर्फ-और-सिर्फ एक-ही समस्या लेकर आए। जानना चाहेंगे कि वो समस्या क्या थह? वो समस्या थी ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू एवं एमएलसी सुबोध राय की शिकायत।

सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें आप से कोई शिकायत नहीं। हम सभी जानते हैं कि आप बहुत अच्छे हैं। किन्तु ओम प्रकाश यादव एवं सुबोध राय आपके खिलाफ अफवाह उड़ाकर आपकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। ये दोनों आपको पागल और सनकी बताते हैं। 

यहा तक कि अब तो ये लोग जोरू का गुलाम बताते हैं और कहते हैं कि तेज प्रताप तो नाम के विधायक हैं। तेज प्रताप को कुछ भी नहीं आता है। इसके साथ और भी ऐसे-ऐसे शब्द हैं जो मैं आपको नहीं बता सकता हूं।

इन अफवाहों के कारण आपका क्षेत्र ख़राब हो रहा है। इसलिए इन दोनों आस्तीन के सांपों को अपने क्षेत्र से बाहर कीजिए।

मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि मैं भी अपने मम्मी-पापा को बहुत बार बता चुका हूं कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू एवं सुबोध राय मेरे बारे में अफवाह फैलाकर मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं, किंतु मेरी मम्मी एक नहीं सुनती है और उल्टा मुझे ही डांट सुनना पड़ता है। इसके कारण मैं बहुत ही प्रेशर में रहता हूं। अब आप ही बताएं कि इतना प्रेशर में राजनीति हो सकती है क्या?

मुझमे अदम्य साहस एवं क्षमता है जिससे मैं इन कीड़े-मकौड़े को चुटकी में मसल सकता हूं। किन्तु मेरे पैर अपनों के कारण रुक जाते हैं।

इसलिए मेरे शुभचिंतकगण,

यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब मैं राजनीति नहीं करूंगा। राजनीति वही लोग करेंगे जो मेरे छवि को धूमिल कर रहे हैं। अब ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू ही महुआ से चुनाव लड़ेगा और विधायक, फिर मंत्री बनेगा।





No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App