Tuesday, July 3, 2018

भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद बेटा शराब के साथ गिरफ्तार,जदयू बोली-आरोपी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा, कानून की नजर में सब बराबर..


By: बिहार न्यूज़ टीम 


सीवान.पुलिस ने सोमवार सुबह भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद के बेटे को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद का बेटा विकास कुमार अपने दोस्तों से साथ यूपी से लौट रहा था। मैरवा के विजयीपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसने विकास और उसके चार दोस्तों को कार में शराब पीते पकड़ा। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस ने कार से एक बीयर और एक शराब की बोतल जब्त की है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बिहार में एक अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है।

मैरवा थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला ने बताया कि अंग्रेजी शराब के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बीरबल राम और संदीप जायसवाल शराब के नशे में धुत्त थे, जबकि तीन लोगों को शराब होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लग्जरी कार को जब्त कर लिया है।

कानून की नजर में सब बराबर: जदयू

भाजपा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह आम आदमी हो या किसी नेता, अफसर का रिश्तेदार, कानून की नजर में सब बराबर हैं। अजय आलोक ने कहा कि अगर मैं भी गलती करता हूं तो मुझे भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, July 3, 2018

भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद बेटा शराब के साथ गिरफ्तार,जदयू बोली-आरोपी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा, कानून की नजर में सब बराबर..


By: बिहार न्यूज़ टीम 


सीवान.पुलिस ने सोमवार सुबह भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद के बेटे को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद का बेटा विकास कुमार अपने दोस्तों से साथ यूपी से लौट रहा था। मैरवा के विजयीपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसने विकास और उसके चार दोस्तों को कार में शराब पीते पकड़ा। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस ने कार से एक बीयर और एक शराब की बोतल जब्त की है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बिहार में एक अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है।

मैरवा थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला ने बताया कि अंग्रेजी शराब के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बीरबल राम और संदीप जायसवाल शराब के नशे में धुत्त थे, जबकि तीन लोगों को शराब होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लग्जरी कार को जब्त कर लिया है।

कानून की नजर में सब बराबर: जदयू

भाजपा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह आम आदमी हो या किसी नेता, अफसर का रिश्तेदार, कानून की नजर में सब बराबर हैं। अजय आलोक ने कहा कि अगर मैं भी गलती करता हूं तो मुझे भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App