Sunday, July 15, 2018

समस्तीपुर में RJD नेता के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली


By: बिहार न्यूज़ टीम 

समस्तीपुर| बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता के बेटे को गोली मारी. गोलीबारी के इस वारदात में राजद नेता के बेटे के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बेटे को निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

गोलीबारी की यह वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख गांव की है, जहां देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक छात्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी छात्र की पहचान धुरलख के वार्ड संख्या 09 के रहने वाले राजद के जिला सचिव मनोज राय उर्फ महेश राय के बेटे प्रविंश कुमार के रूप में हुई.

इस वारदात के संदर्भ में स्‍थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने घर के पास दरवाज़े पर टहल रहा था. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया है. वारदात की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है.

No comments:

Post a Comment

Sunday, July 15, 2018

समस्तीपुर में RJD नेता के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली


By: बिहार न्यूज़ टीम 

समस्तीपुर| बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता के बेटे को गोली मारी. गोलीबारी के इस वारदात में राजद नेता के बेटे के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बेटे को निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

गोलीबारी की यह वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख गांव की है, जहां देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक छात्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी छात्र की पहचान धुरलख के वार्ड संख्या 09 के रहने वाले राजद के जिला सचिव मनोज राय उर्फ महेश राय के बेटे प्रविंश कुमार के रूप में हुई.

इस वारदात के संदर्भ में स्‍थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने घर के पास दरवाज़े पर टहल रहा था. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया है. वारदात की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App