Sunday, July 15, 2018

पूर्णिया में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार दवा व्यवसायी की जेल में हत्या


By: बिहार न्यूज़ टीम 


पूर्णिया| सात दिन पहले नशे की हालत में पकड़े गए पूर्णिया शहर के दवा व्यवसायी राकेश रंजन उर्फ रॉकी सिंह की सेंट्रल जेल में मौत हो गई। शनिवार सुबह जेलकर्मी उसके शव को अस्पताल में रखकर चले गए। व्यवसायी के बदन पर चोट के निशान देख परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है। .

दवा व्यवसायी संघ ने घटना का कड़ा विरोध करते हुए हड़ताल की धमकी दी है। देर शाम परिजनों के बयान पर जेल अधीक्षक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। डीएम ने जिला जज से इस मामले की न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया है। हालांकि जेल अधीक्षक ने कहा है कि व्यवसायी को मिर्गी का दौरा आया था। अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। .

रॉकी सिंह को 7 जुलाई को नशे की हालत में हंगामा करने पर गिरफ्तार किया गया था। शनिवार सुबह 7 बजे के करीब जेलकर्मी रॉकी सिंह को भर्ती कराने सदर अस्पताल पहुंचे। आठ बजे परिजनों को किसी ने खबर दी। घरवाले अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई जेलकर्मी नहीं था। परिजनों ने कहा कि रॉकी के शव को देख वे सन्न रह गए।

जेल अधीक्षक का ब्यान

उधर पूरे मामले को लेकर जेल अधीक्षक विभू भारद्वाज ने बताया कि मृतक अल्कोहलिक और उन्मादी दोनों था। उसने जेल के कैदियों के साथ मारपीट भी की थी। शनिवार की सुबह सात बजे मुंह धोने के बाद उसे अचानक मिरगी का दौड़ा पड़ा। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी।

No comments:

Post a Comment

Sunday, July 15, 2018

पूर्णिया में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार दवा व्यवसायी की जेल में हत्या


By: बिहार न्यूज़ टीम 


पूर्णिया| सात दिन पहले नशे की हालत में पकड़े गए पूर्णिया शहर के दवा व्यवसायी राकेश रंजन उर्फ रॉकी सिंह की सेंट्रल जेल में मौत हो गई। शनिवार सुबह जेलकर्मी उसके शव को अस्पताल में रखकर चले गए। व्यवसायी के बदन पर चोट के निशान देख परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है। .

दवा व्यवसायी संघ ने घटना का कड़ा विरोध करते हुए हड़ताल की धमकी दी है। देर शाम परिजनों के बयान पर जेल अधीक्षक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। डीएम ने जिला जज से इस मामले की न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया है। हालांकि जेल अधीक्षक ने कहा है कि व्यवसायी को मिर्गी का दौरा आया था। अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। .

रॉकी सिंह को 7 जुलाई को नशे की हालत में हंगामा करने पर गिरफ्तार किया गया था। शनिवार सुबह 7 बजे के करीब जेलकर्मी रॉकी सिंह को भर्ती कराने सदर अस्पताल पहुंचे। आठ बजे परिजनों को किसी ने खबर दी। घरवाले अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई जेलकर्मी नहीं था। परिजनों ने कहा कि रॉकी के शव को देख वे सन्न रह गए।

जेल अधीक्षक का ब्यान

उधर पूरे मामले को लेकर जेल अधीक्षक विभू भारद्वाज ने बताया कि मृतक अल्कोहलिक और उन्मादी दोनों था। उसने जेल के कैदियों के साथ मारपीट भी की थी। शनिवार की सुबह सात बजे मुंह धोने के बाद उसे अचानक मिरगी का दौड़ा पड़ा। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App