Saturday, August 11, 2018

कांवड़ियों से भरी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 30 घायल


By: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना: पटना और लखीसराय जिले की सीमा पर नेपाल के बिशनपुर निवासी कांवड़ियों से लदी एक बस गड्ढे में पलट गई। इस घटना में 30 से अधिक कांवड़िए जख्मी हो गए। शनिवार अहले सुबह 3:45 बजे हुई यह घटना पटना जिला के पंचमहला ओपी के पास की है।थाना के सामने घटना होने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, लखीसराय जिला से पहुंची बड़हिया थाना पुलिस के साथ बस का शीशा तोड़कर सभी कांवड़ियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में 6 कांवड़ियों की स्थिति गंभीर रहने पर उन्हें पीएमसीएच,पटना रेफर कर दिया गया, जबकि बाकियों की मरहम-पट्टी बड़हिया रेफरल अस्पताल में ही की गई। ये सभी खतरे से बाहर बताए गए।

इन लोगों ने बताया कि नेपाल से 2 बसों को किराए पर लेकर ये 75-80 लोग सुल्तानगंज आ रहे थे, जहां से जल भरकर यह पैदल देवघर जाते। गाड़ी जैसे ही पचमहला के पास से गुजर रहे थे तभी बस के ड्राइवर का गुटखा खाने और और गाना चलाने के चक्कर में ध्यान भटक गया और गाड़ी एनएच से सटे गड्ढे में गिर गई। फ़िलहाल इलाज के बाद कांवड़िया एनएच 80 पर ही राहत शिविरों में आराम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Saturday, August 11, 2018

कांवड़ियों से भरी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 30 घायल


By: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना: पटना और लखीसराय जिले की सीमा पर नेपाल के बिशनपुर निवासी कांवड़ियों से लदी एक बस गड्ढे में पलट गई। इस घटना में 30 से अधिक कांवड़िए जख्मी हो गए। शनिवार अहले सुबह 3:45 बजे हुई यह घटना पटना जिला के पंचमहला ओपी के पास की है।थाना के सामने घटना होने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, लखीसराय जिला से पहुंची बड़हिया थाना पुलिस के साथ बस का शीशा तोड़कर सभी कांवड़ियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में 6 कांवड़ियों की स्थिति गंभीर रहने पर उन्हें पीएमसीएच,पटना रेफर कर दिया गया, जबकि बाकियों की मरहम-पट्टी बड़हिया रेफरल अस्पताल में ही की गई। ये सभी खतरे से बाहर बताए गए।

इन लोगों ने बताया कि नेपाल से 2 बसों को किराए पर लेकर ये 75-80 लोग सुल्तानगंज आ रहे थे, जहां से जल भरकर यह पैदल देवघर जाते। गाड़ी जैसे ही पचमहला के पास से गुजर रहे थे तभी बस के ड्राइवर का गुटखा खाने और और गाना चलाने के चक्कर में ध्यान भटक गया और गाड़ी एनएच से सटे गड्ढे में गिर गई। फ़िलहाल इलाज के बाद कांवड़िया एनएच 80 पर ही राहत शिविरों में आराम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App