Saturday, August 11, 2018

खतरे में मासूम: राजधानी में एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार,दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल परिसर के अंदर ही दुष्कर्म


By: बिहार न्यूज़ टीम 

गोल मार्केट स्थित सरकारी स्कूल के बाहर बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन करते अभिभावक

नई दिल्ली | राजधानी में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गोल मार्केट स्थित एक सरकारी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल परिसर के अंदर ही बुधवार को दुष्कर्म किया गया। वारदात से गुस्साए अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि ऐसे माहौल में बेटियों को स्कूल कैसे भेजें। .

स्कूल में शुक्रवार करीब 11 बजे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से लेने पहुंचे थे। यहां गेट बंद होने और घटना का पता चलने के बाद अभिभावकों ने कई घंटे नारेबाजी और प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने स्कूल में पढ़ रही अपने बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि अब बेटियों को इस माहौल में कैसे पढ़ाएं।.

सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल का मुख्य द्वार बंद किया: अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की तरफ से कहा गया था कि हम अपने बच्चों को स्कूल से ले जाएं। कई अभिभावकों को घटना के बारे में सुबह ही पता चल चुका था, कई को यहां आकर पता चला कि स्कूल में इस तरह की घटना हुई है। अभिभावकों का हंगामा शुरू होते ही सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर लिया। इस दौरान बच्चे स्कूल के अंदर ही थे और सुरक्षाकर्मियों के रवैये से अभिभावक और भड़क गए। कई अभिभावक गेट के ऊपर चढ़कर मुख्य द्वारा को पार करने की कोशिश करने लगे। .

स्कूल प्रधानाचार्य के रवैये को लेकर सवाल उठाया: अभिभावकों ने स्कूल प्रधानाचार्य के रवैये को लेकर सवाल उठाया। कहा कि वह अभिभावकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है। अपनी भांजी को लेने आए कामिल ने कहा कि स्कूल में पहले भी एक बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, एक अभिभावक नीलम ने कहा कि वारदात के बारे में स्कूल प्रशासन की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया था, वरना वह बच्चों को स्कूल नहीं भेजती। अपनी बेटी को लेने आई निशा ने कहा कि मुझे इस घटना ने भीतर से डरा दिया है। अब ऐसे माहौल में बेटी को स्कूल कैसे भेजें।

बच्ची की तबियत बिगड़ने से हुआ खुलासा:

पीड़ित छह वर्षीय बच्ची से आरोपी इलेक्ट्रिशियन ने स्कूल परिसर में बने वाटर पंप हाउस में दुष्कर्म किया था। वारदात को खुलासा बुधवार रात तब हुआ जब बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स से ब्लीडिंग होने लगी और वह दर्द से कराहने लगी। परिजनों ने दर्द का कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन अंकल ने वाटर पंप हाउस में उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद परिजनों ने तत्काल इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को आरोपी राम आसरे को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधी को छह महीने में फांसी दी जाए: मालीवाल

इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने प्रधानाचार्य और स्थानीय थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा है। आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले में अपराधी को नए कानून के तहत छह माह के भीतर फांसी मिलनी चाहिए। आयोग ने पूछा है कि क्या स्कूल प्रशासन इस घटना के बारे में अवगत था, क्या स्कूल ने मामले की पुलिस में शिकायत की, क्या अभियुक्त सहित सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराया गया था,इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है और जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ स्कूल ने क्या कार्रवाई की।.

No comments:

Post a Comment

Saturday, August 11, 2018

खतरे में मासूम: राजधानी में एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार,दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल परिसर के अंदर ही दुष्कर्म


By: बिहार न्यूज़ टीम 

गोल मार्केट स्थित सरकारी स्कूल के बाहर बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन करते अभिभावक

नई दिल्ली | राजधानी में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गोल मार्केट स्थित एक सरकारी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल परिसर के अंदर ही बुधवार को दुष्कर्म किया गया। वारदात से गुस्साए अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि ऐसे माहौल में बेटियों को स्कूल कैसे भेजें। .

स्कूल में शुक्रवार करीब 11 बजे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से लेने पहुंचे थे। यहां गेट बंद होने और घटना का पता चलने के बाद अभिभावकों ने कई घंटे नारेबाजी और प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने स्कूल में पढ़ रही अपने बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि अब बेटियों को इस माहौल में कैसे पढ़ाएं।.

सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल का मुख्य द्वार बंद किया: अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की तरफ से कहा गया था कि हम अपने बच्चों को स्कूल से ले जाएं। कई अभिभावकों को घटना के बारे में सुबह ही पता चल चुका था, कई को यहां आकर पता चला कि स्कूल में इस तरह की घटना हुई है। अभिभावकों का हंगामा शुरू होते ही सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर लिया। इस दौरान बच्चे स्कूल के अंदर ही थे और सुरक्षाकर्मियों के रवैये से अभिभावक और भड़क गए। कई अभिभावक गेट के ऊपर चढ़कर मुख्य द्वारा को पार करने की कोशिश करने लगे। .

स्कूल प्रधानाचार्य के रवैये को लेकर सवाल उठाया: अभिभावकों ने स्कूल प्रधानाचार्य के रवैये को लेकर सवाल उठाया। कहा कि वह अभिभावकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है। अपनी भांजी को लेने आए कामिल ने कहा कि स्कूल में पहले भी एक बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, एक अभिभावक नीलम ने कहा कि वारदात के बारे में स्कूल प्रशासन की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया था, वरना वह बच्चों को स्कूल नहीं भेजती। अपनी बेटी को लेने आई निशा ने कहा कि मुझे इस घटना ने भीतर से डरा दिया है। अब ऐसे माहौल में बेटी को स्कूल कैसे भेजें।

बच्ची की तबियत बिगड़ने से हुआ खुलासा:

पीड़ित छह वर्षीय बच्ची से आरोपी इलेक्ट्रिशियन ने स्कूल परिसर में बने वाटर पंप हाउस में दुष्कर्म किया था। वारदात को खुलासा बुधवार रात तब हुआ जब बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स से ब्लीडिंग होने लगी और वह दर्द से कराहने लगी। परिजनों ने दर्द का कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन अंकल ने वाटर पंप हाउस में उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद परिजनों ने तत्काल इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को आरोपी राम आसरे को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधी को छह महीने में फांसी दी जाए: मालीवाल

इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने प्रधानाचार्य और स्थानीय थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा है। आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले में अपराधी को नए कानून के तहत छह माह के भीतर फांसी मिलनी चाहिए। आयोग ने पूछा है कि क्या स्कूल प्रशासन इस घटना के बारे में अवगत था, क्या स्कूल ने मामले की पुलिस में शिकायत की, क्या अभियुक्त सहित सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराया गया था,इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है और जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ स्कूल ने क्या कार्रवाई की।.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App