: बिहार न्यूज़ टीम
समस्तीपुर| शहर के ताजपुर रोड स्थित एलआईसी मेन ब्रांच के सामने गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 52 लाख 74 हजार 127 रुपये लूट लिये। वारदात दोपहर करीब दो बजे की है। .
सिक्यूरिटी एजेंसी एसआईएस की कैश वैन एलआईसी से रुपये कलेक्ट कर पुरानी पोस्ट ऑफिस स्थित एक्सिस बैंक के मेन ब्रांच ले जाने के लिए आयी थी। रुपये से भरे दो बैग कैश वैन में रखे जा रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और गार्ड के पेट और सीने में तीन गोलियां मार दी। गार्ड के गिरते ही अपराधी रुपये से भरे दोनों बैग लेकर पिस्टल लहराते हुए ताजपुर की ओर निकल भागे। एलआईसी से रुपया लेने के लिए कैश वैन के साथ ड्राइवर, दो कस्टोडियन व एक गार्ड आया था। .
घटना की सूचना मिलने पर एसपी दीपक रंजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण करने के बाद क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू करायी। एसपी ने लूट के खुलासे और लुटेरों की धरपकड़ के लिए एसआईटी गठित की है।.
एलआईसी के सामने कैश वैन खड़ी कर गार्ड व कस्टोडियन एलआईसी से रुपये लेने गए। कस्टोडियन व गार्ड दो बैग में रुपये लेकर कैश वैन के पास पहुंचे। ड्राइवर कैश वैन के अंदर गया। कस्टोडियन ने एक बैग वैन में रख दिया। दूसरा बैग रखने जा रहा था तभी मुंह पर गमछा बांधे बाइक सवार तीन अपराधी आ धमके। अपराधियों को देखते ही एसआईएस एजेंसी के गार्ड बंधु राय ने उनपर रायफल तान दी। तब तक बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गार्ड के सीने व पेट में गोली मार दी। फायरिंग होते ही वहां अफरातफरी मच गयी। इसका फायदा उठा रुपये से भरा बैग लेकर बाइक सवार अपराधी ताजपुर की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ गार्ड को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत गार्ड बंधु राय विद्यापतिनगर थाने के गढ़सिसई गांव का रहने वाला था। समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी की भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पांच मिनट में लूट लिया कैश एसआईटी गठित
सुरक्षा की कथित चाक चौबंद व्यवस्था के दावों के बीच अपराधियों ने गुरुवार को महज पांच मिनट में 52 लाख से अधिक रुपये लूट लिये। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद भीड़ के बीच चंद अपराधियों ने गार्ड को गोलियों से भून दिया और बाइक से निकल भागे। .
नगर थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने हुई 52 लाख 74 हजार 127 रुपये लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था का पोल खोल दिया। इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने में अपराधियों ने महज पांच मिनट का समय लिया। पांच मिनट में अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में यूं घटना को अंजाम दिया कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व ताबड़तोड़ फायरिंग होनी शुरू हो गयी। फायरिंग की आवाज सुनकर ताजपुर रोड में भगदड़ मच गयी। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच अपराधी रुपये लेकर ताजपुर की ओर निकल भागा। .
ताजपुर रोड स्थित एलआईसी मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि यह रोजमर्रा की प्रक्रिया है। प्रतिदिन एक्सिस बैंक को रुपये दिया जाता है। एलआईसी से 52 लाख 74 हजार 127 रुपये एक्सिस बैंक की एजेंसी को दिया गया था, जिसकी रसीद मुझे मिल गयी है। यह रुपये एक्सिस बैंंक का था। .
समस्तीपुर एसपी दीपक रंजन ने बताया कि गार्ड को गोली मार कर में 52.74 लाख रुपये की लूट होने की बात सामने आई है। बाइक से आए दो-तीन अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। आस-पास का फुटेज खंगाला जा रहा है। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment