: बिहार न्यूज़ टीम
सुपौल | सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में लगे दीनाभद्री मेला देखने गयी एक महिला से कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना बीते सोमवार देर रात की है।
27 अगस्त की रात पीड़िता आसपास की महिलाओं के साथ मेला देखने गई थी। कुछ दूर जाने पर महिला साथ चल रही अन्य महिलाओं से बिछड़ गयी। इसी बीच सितुहर के दो युवक व उसके दो अन्य दोस्तों ने उसे जबरन टेम्पो में बैठाया और कोसी बांध किनारे ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पीड़ित महिला को आरोपितों ने किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता वहां से किसी तरह घर पहुंची व घटना की आपबीती मां को सुनाई। प्रभारी महिला थानाध्यक्ष उमाशंकर ने कहा कि गुरुवार को गांव जाकर मामले की जांच करेंगे। मामला सही पाये जाने पर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी।
पीड़िता ने पुलिस पर टालमटोल करने का आरोप लगाया
पीड़िता ने बुधवार को महिला थाना में दो नामजद के खिलाफ आवेदन दिया। शिकायत के बाद भी पुलिस ने बिना मेडिकल कराये ही पीड़िता को वापस भेज दिया। पीड़िता व उसके परिजनों ने पुलिस पर टालमटोल का आरोप लगाया है। परिजन एसपी से मिलने गये लेकिन एसपी के नहीं रहने से वापस लौट गये।
No comments:
Post a Comment