Monday, August 27, 2018

एसएसपी व सिटी एसपी ईस्ट ने खुद देखी लापरवाही: वाहन चेकिंग के दौरान कर रहे थे गप व चैटिंग, 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड



: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | वाहन चेकिंग के दौरान कंकड़बाग के दारोगा व तीन सिपाही ड्यूटी करने की बजाय आपस में बातचीत कर कर रहे थे। एसएसपी मनु महाराज वाहन चेकिंग की असलियत देखने के लिए निकले और आरएन सिंह मोड़ पर पहुंच गए। चारों को आपस में बतियाते देख लिया। 

एसएसपी ने दारोगा अजय कुमार व होमगार्ड के दो जवान व एक सिपाही को बुलाया और पूछा कि शाम 4 से 6 बजे तक वाहनों की चेकिंग करनी है, लेकिन बात कर रहे हो? उसके बाद उन्होंने वहीं पर दारोगा व तीनों जवान को निलंबित कर दिया। दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर रविवार को पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पटना समेत पूरे बिहार में वाहनों की चेकिंग करने का आदेश था। इसी आदेश के तहत शाम में दो घंटे राजधानी समेत पूरे जिले में चेकिंग की जा रही थी। एसएसपी ने बताया कि पटना में ठीक से वाहन चेकिंग हो रही है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए निकले थे और ये चारों बातचीत कर रहे थे। होमगार्ड के जवानों की सेवा वापस कर दी गई है, जबकि दारोगा व सिपाही से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी। 

23 गिरफ्तार, 34 वाहन पुलिस ने किए जब्त 

राजधानीसमेत पूरे जिला में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया। यही नहीं 34 वाहन भी जब्त किए गए। शाम चार बजे से छह तक चेकिंग अभियान में पुलिस ने 57 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें अधिकतर रफ ड्राइविंग कर रहे थे। यही नहीं कुछ बाइक पर सवार होकर युवतियों को कमेंट करने के दौरान भी पकड़े गए। 

सिटी एसपी ईस्ट आरके भील ने भी वाहन चेकिंग करने के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एक दारोगा, दो सिपाही व एक हवलदार को निलंबित कर दिया। सिटी एसपी फोरलेन से पटना साहिब स्टेशन की ओर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की मुस्तैदी को देखने को निकले हुए थे। इसी बीच मोड़ पर बाइपास थाने के दारोगा संतोष कुमार, हवलदार डीएन यादव, सिपाही शिव कुमार व आजाद कुमार ड्यूटी करने की बजाय एक साथ जमा थे। ये सभी वाट्सएप पर परिजनों व अन्य दोस्तो से चैट कर रहे थे। सिटी एसपी ने ऐसा होता देखा, चारों को बुलाया और पूछा कि ड्यूटी कर रहे हो या वाट्सएप-वाट्सएप पर लगे हो। उसके बाद उन्होंने चारों को निलंबित कर दिया। सिटी एसपी ने कहा कि चारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से विभागीय कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Monday, August 27, 2018

एसएसपी व सिटी एसपी ईस्ट ने खुद देखी लापरवाही: वाहन चेकिंग के दौरान कर रहे थे गप व चैटिंग, 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड



: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | वाहन चेकिंग के दौरान कंकड़बाग के दारोगा व तीन सिपाही ड्यूटी करने की बजाय आपस में बातचीत कर कर रहे थे। एसएसपी मनु महाराज वाहन चेकिंग की असलियत देखने के लिए निकले और आरएन सिंह मोड़ पर पहुंच गए। चारों को आपस में बतियाते देख लिया। 

एसएसपी ने दारोगा अजय कुमार व होमगार्ड के दो जवान व एक सिपाही को बुलाया और पूछा कि शाम 4 से 6 बजे तक वाहनों की चेकिंग करनी है, लेकिन बात कर रहे हो? उसके बाद उन्होंने वहीं पर दारोगा व तीनों जवान को निलंबित कर दिया। दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर रविवार को पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पटना समेत पूरे बिहार में वाहनों की चेकिंग करने का आदेश था। इसी आदेश के तहत शाम में दो घंटे राजधानी समेत पूरे जिले में चेकिंग की जा रही थी। एसएसपी ने बताया कि पटना में ठीक से वाहन चेकिंग हो रही है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए निकले थे और ये चारों बातचीत कर रहे थे। होमगार्ड के जवानों की सेवा वापस कर दी गई है, जबकि दारोगा व सिपाही से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी। 

23 गिरफ्तार, 34 वाहन पुलिस ने किए जब्त 

राजधानीसमेत पूरे जिला में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया। यही नहीं 34 वाहन भी जब्त किए गए। शाम चार बजे से छह तक चेकिंग अभियान में पुलिस ने 57 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें अधिकतर रफ ड्राइविंग कर रहे थे। यही नहीं कुछ बाइक पर सवार होकर युवतियों को कमेंट करने के दौरान भी पकड़े गए। 

सिटी एसपी ईस्ट आरके भील ने भी वाहन चेकिंग करने के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एक दारोगा, दो सिपाही व एक हवलदार को निलंबित कर दिया। सिटी एसपी फोरलेन से पटना साहिब स्टेशन की ओर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की मुस्तैदी को देखने को निकले हुए थे। इसी बीच मोड़ पर बाइपास थाने के दारोगा संतोष कुमार, हवलदार डीएन यादव, सिपाही शिव कुमार व आजाद कुमार ड्यूटी करने की बजाय एक साथ जमा थे। ये सभी वाट्सएप पर परिजनों व अन्य दोस्तो से चैट कर रहे थे। सिटी एसपी ने ऐसा होता देखा, चारों को बुलाया और पूछा कि ड्यूटी कर रहे हो या वाट्सएप-वाट्सएप पर लगे हो। उसके बाद उन्होंने चारों को निलंबित कर दिया। सिटी एसपी ने कहा कि चारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से विभागीय कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App