: बिहार न्यूज़ टीम
पुलिस के अनुरोध पर अदालत ने जारी किया वारंट.
वैशाली | जिले के जंदाहा प्रखंड के प्रमुख मनीष सहनी की हत्या के मामले में अदालत ने सोमवार को महनार के जदयू विधायक उमेश कुशवाहा समेत दस आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया। इस मामले के मुख्य आरोपित पूर्व प्रमुख जयशंकर चौधरी ने दो दिन पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।.
कोर्ट ने जिन नामजद आरोपितों पर वारंट जारी किया उनमें विधायक के अलावा अभय कुमार, राम बाबू सहनी, विनोद चौधरी, अजीत कुमार, रणधीर कुमार,रंजीत कुमार, प्रखंड शिक्षक कुंदन सहनी और स्कूल साधनसेवी शिक्षक अजय ठाकुर और अप्राथमिकी आरोपित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह शामिल हैं। प्राथमिकी में विधायक पर आरोप है कि उन्होंने हत्या के पहले प्रमुख को धमकी दी थी। .
जंदाहा प्रखंड कार्यालय में गत 13 अगस्त को प्रमुख मनीष सहनी की तब गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वे वाहन से उतरकर अपने कक्ष की ओर जा रहे थे। हत्या के बाद जंदाहा में भारी बवाल हुआ था। इस दौरान पुलिस फायरिंग में प्रमुख के रिश्तेदार एवं ग्रामीण गुलशन कुमार की मौत हो गयी और कई लोग घायल हुए थे।
No comments:
Post a Comment