By: बिहार न्यूज़ टीम
कुड़ारी पंचायत के मुखिया ने निगरानी से की थी शिकायत .
कैमूर: जिले के रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा तर्वे को निगरानी की टीम ने गुरुवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम के सदस्यों ने यह कार्रवाई उनके आवास पर की। .
निगरानी के डीएसपी अक्षय कुमार मिश्र व डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने बीडीओ के पास से घूस के 1.15 लाख रुपए जब्त की। जबकि उनके आवास पर छापेमारी के दौरान 1.70 लाख रुपए बरामद किए गए। हालांकि आवास से जब्त रुपयों के बारे में बीडीओ ने निगरानी को संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी के अधिकारी बीडीओ को अपने साथ लेकर पटना चले गए। उक्त आशय की जानकारी डीएसपी अक्षय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रामपुर प्रखंड की कुड़ारी पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह ने निगरानी से यह शिकायत दर्ज कराई थी कि बीडीओ वर्षा तर्वे हर घर नल का जल योजना में 5% कमिशन मांग रही हैं। 23 लाख रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति देने के एवज में 1.15 लाख रुपए में मुखिया ने बीडीओ से सौदा तय की थी।
No comments:
Post a Comment