Wednesday, August 15, 2018

शहर के बीच चल रहे अवैध गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


By: बिहार न्यूज़ टीम 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

भागलपुर| व्यवहार न्यायालय परिसर में आठ अगस्त को हथियार के साथ धराये दिव्यांशु झा के घर पर हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। सोमवार रात कहलगांव पुलिस ने हथियार खरीदने के बहाने दिव्यांशु के साथी मो. इदरिश को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर कहलगांव शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र स्थित दिव्यांशु के घर पर चल रही मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया।.

पुलिस ने बड़ी संख्या में निर्मित तथा अर्द्धनिर्मित हथियार, जिंदा गोलियां, तथा हथियार बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस के उपयोग का इन्सास, एसएलआर और राइफल की गोलियां भी बरामद की गई। पुलिस ने शहर के काजीपुरा मोहल्ला के मो इदरिश उर्फ ईदू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि कोर्ट परिसर में वह भी दिव्यांशु के साथ था। दिव्यांशु हथियारों के साथ पकड़ा गया था जबकि वह भाग निकला था। एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिव्यांशु के बाजार स्थित घर से गन फैक्ट्री का संचालन होता है। हथियारों की खरीद-बिक्री भी होती है। दिव्यांशु जब भी घर से बाहर निकलता था तो माता-पिता को घर के अंदर बंद कर देता था और बाहर से ताला लगा देता था। जब वह भागलपुर में पकड़ा गया तो गिरोह के सदस्यों ने दूसरी चाबी बनवाकर हथियारों का कारोबार करने लगा। 

एसडीपीओ ने सोमवार को ग्राहक बनकर ईदू को फोन किया और एक हथियार खरीदने की इच्छा जाहिर की। ईदू एक पिस्टल लेकर एनटीपीसी के भदेर गेट के पास पहुंचा जहां पहले से सादी वर्दी में खड़ी पुलिस ने दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दिव्यांशु के घर छापेमारी की। ईदू के पास उसके दरवाजे की डूप्लिकेट चाबी थी, जिससे घर को खुलवाया गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा कहलगांव थानाध्यक्ष वेदनाथ पाठक वैदिक, एनटीपीसी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, घोघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तकनीकी सेल के सौरभ कुमार तथा पुलिस जवान शामिल थे।

हथियारों का जखीरा मिला, एसएलआर और राइफल की गोलियां भी मिलीं .

दिव्यांशु के घर से बरामद सामानों में एक 9 एमएम का पिस्टल, एक कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, तीन अर्द्धनिर्मित कट्टा, चार एसएलआर का जिंदा गोली, पिस्टल में लोड 9 एमएम की पांच गोलियां, चार .380 एमएम की जिंदा गोली, दो 9 एममए की जिंदा गोली, दो अर्द्धनिर्मित 9 एमएम की गोली, 6.75 की छह गोलियां, पिस्टल का एक मैगजीन, आठ एमएम का खाली खोखा 25 पीस, छोटा लेथ मशीन, ड्रील मशीन, हथियार बनाने के छोटे-बड़े औजार बरामद किये गये। मौके पर पुलिस का स्टीकर लगी बाइक के अलावा भी एक बाइक बरामद की गयी।.




No comments:

Post a Comment

Wednesday, August 15, 2018

शहर के बीच चल रहे अवैध गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


By: बिहार न्यूज़ टीम 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

भागलपुर| व्यवहार न्यायालय परिसर में आठ अगस्त को हथियार के साथ धराये दिव्यांशु झा के घर पर हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। सोमवार रात कहलगांव पुलिस ने हथियार खरीदने के बहाने दिव्यांशु के साथी मो. इदरिश को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर कहलगांव शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र स्थित दिव्यांशु के घर पर चल रही मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया।.

पुलिस ने बड़ी संख्या में निर्मित तथा अर्द्धनिर्मित हथियार, जिंदा गोलियां, तथा हथियार बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस के उपयोग का इन्सास, एसएलआर और राइफल की गोलियां भी बरामद की गई। पुलिस ने शहर के काजीपुरा मोहल्ला के मो इदरिश उर्फ ईदू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि कोर्ट परिसर में वह भी दिव्यांशु के साथ था। दिव्यांशु हथियारों के साथ पकड़ा गया था जबकि वह भाग निकला था। एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिव्यांशु के बाजार स्थित घर से गन फैक्ट्री का संचालन होता है। हथियारों की खरीद-बिक्री भी होती है। दिव्यांशु जब भी घर से बाहर निकलता था तो माता-पिता को घर के अंदर बंद कर देता था और बाहर से ताला लगा देता था। जब वह भागलपुर में पकड़ा गया तो गिरोह के सदस्यों ने दूसरी चाबी बनवाकर हथियारों का कारोबार करने लगा। 

एसडीपीओ ने सोमवार को ग्राहक बनकर ईदू को फोन किया और एक हथियार खरीदने की इच्छा जाहिर की। ईदू एक पिस्टल लेकर एनटीपीसी के भदेर गेट के पास पहुंचा जहां पहले से सादी वर्दी में खड़ी पुलिस ने दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दिव्यांशु के घर छापेमारी की। ईदू के पास उसके दरवाजे की डूप्लिकेट चाबी थी, जिससे घर को खुलवाया गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा कहलगांव थानाध्यक्ष वेदनाथ पाठक वैदिक, एनटीपीसी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, घोघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तकनीकी सेल के सौरभ कुमार तथा पुलिस जवान शामिल थे।

हथियारों का जखीरा मिला, एसएलआर और राइफल की गोलियां भी मिलीं .

दिव्यांशु के घर से बरामद सामानों में एक 9 एमएम का पिस्टल, एक कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, तीन अर्द्धनिर्मित कट्टा, चार एसएलआर का जिंदा गोली, पिस्टल में लोड 9 एमएम की पांच गोलियां, चार .380 एमएम की जिंदा गोली, दो 9 एममए की जिंदा गोली, दो अर्द्धनिर्मित 9 एमएम की गोली, 6.75 की छह गोलियां, पिस्टल का एक मैगजीन, आठ एमएम का खाली खोखा 25 पीस, छोटा लेथ मशीन, ड्रील मशीन, हथियार बनाने के छोटे-बड़े औजार बरामद किये गये। मौके पर पुलिस का स्टीकर लगी बाइक के अलावा भी एक बाइक बरामद की गयी।.




No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App