: बिहार न्यूज़ टीम
सारण: गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज गांव में स्थित हनुमानजी की मूर्ति को शनिवार की रात असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह इस पर नजर पड़ते ही लोग आक्रोशित हो गए। देखते देखते तनाव उत्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों की नजर टूटी प्रतिमा पर पड़ी तो उन्होंने इसका आरोप वर्ग विशेष के लोगों पर लगाया। इसके बाद दोनों वर्ग आमने-सामने हो गए। देखते देखते जबरदस्त तनाव उत्पन्न हो गया।
इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गडख़ा थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के सहयोग से दोनों पक्षों के लोगो को समझाकर शांत कराया। तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष ने वहां चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दिया है।
No comments:
Post a Comment