; बिहार न्यूज़ टीम
भागलपुर| विभिन्न मंदिरों घूम-घूमकर महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र झपटने वाली गैंग की सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला इशाकचक बी टोला में किराये के घर में रहने वाली अनिता सिन्हा बताई जा रही है।
पुलिस ने उसे इशाकचक विषहरी स्थान में महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इशाकचक पुलिस के मुताबिक शनिवार को जब मंदिर में भीड़ थी उसी समय एक महिला ने अनिता का हाथ पकड़ा और चिल्लाने लगी कि उसके गले से उसने मंगलसूत्र खींच लिया। वहां मौजूद महिला सिपाही ने महिला को पकड़ लिया।
ऐसी आशंका जताई जा रही है शनिवार को महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने के बाद उस महिला ने अपने गिरोह की अन्य सदस्य को मंगलसूत्र दे दिया, जो वहां से लेकर भाग निकली।
आरोपी महिला अनिता सिन्हा के घर पुलिस ने तलाशी में सोने के कई जेवर, चार स्मार्ट फोन सहित नौ मोबाइल समेत कई सामान बरामद किया। सारा सामान उसके घर में अलमीरा में रखे एक बैग में रखा हुआ था। बरामद सामान से संबंधित दस्तावेज मांगे गये तो वह उपलब्ध नहीं करा सकी। पुलिस उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। मंदिरों में जिन महिलाओं के आभूषण झपटे गये हैं, उनमें से कुछ ने उस महिला की पहचान भी की है।
No comments:
Post a Comment