By: बिहार न्यूज़ टीम
बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृहकांड के विरोध में शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रमुख विपक्षी दलों ने एक मंच से विरोध दर्ज कराया। पीड़ित बच्चियों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आयोजित इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,तेजस्वी यादव, शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस से दिनेश त्रिवेदी, सीपीआई के डी राजा और सीताराम येचुरी समेत कई नेता पहुंचे।
दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बच्चियों के गुनहगारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। .
तेजस्वी का साथ देने शनिवार को न सिर्फ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता पहुंचे, बल्कि बिहार के सांसद उनका साथ देने यहां पहुंचे थे। क्षेत्रीय पार्टियों के मुखिया जैसे सपा के नेता तेज प्रताप यादव और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, आम आदमी पार्टी के कई मंत्री-विधायक यहां पहुंचे थे। मंच से तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि अभी भी हमारे चाचा की अंतरात्मा नहीं जाग रही। मैंने चाचा को वादा किया था कि उनकी चुप्पी तोड़वा कर रहूंगा। एक दिन पहले उन्होंने चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह गलत हुआ, लेकिन बृजेश ठाकुर का एफआईआर से नाम हटाया गया। उन्होंने कहा कि बालिका गृह उन बच्चियों के लिए था जिनका परिवार नहीं है, उन बच्चियों का लगातार शोषण होता रहा और सत्ता से गुनाह करने वालों को फंड मिलता रहा।
अपराधियों को तीन माह में फांसी हो : अरविन्द केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 40 बेटियों के साथ कई साल से अमानवीय अत्याचार होता था। दुख की बात है कि बिहार सरकार के सामने पहले भी यह बात सामने आई। फिर भी संचालक को सरकारी फंड मिलता रहा और उधर अत्याचार चलता रहा। इससे साफ है कि इस गलत गतिविधि में कई लोग शामिल हैं। हमारी मांग है कि अपराधियों को तीन माह के भीतर फांसी दिलाई जाए। बेटियों के साथ गलत करने वाले दोषी हैं पर उन्हें संरक्षण देने वाले उससे ज्यादा दोषी हैं। एक निर्भया से यूपीए सरकार गिर गई थी। अब 40 निर्भया का मामला है। अब 40 बार सिंहासन हिल जाएगा।
दोषियों पर कार्रवाई करें नीतीश : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों के कथित यौन शोषण को लेकर भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करें। मुजफ्फरपुर मामले को लेकर जंतर-मंतर प्रदर्शन में शामिल हुए गांधी ने कहा, अत्यंत दु:ख की घड़ी है। आज हम सिर्फ उन 40 बेटियों ही नहीं बल्कि देश की प्रत्येक महिला की सुरक्षा के लिए आए हैं। .
देश के अंदर ऐसा माहौल बना दिया है कि हर वर्ग पर हमला हो रहा है। राहुल गांधी के संबोधन के बाद मुजफ्फरपुर में एक बच्ची की कथित हत्या को लेकर एक मिनट का मौन रखा गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि कमजोर वर्ग पर हमलों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की सोच का परिणाम बताया और कहा कि विपक्षी दल इस सोच के विरुद्ध मजबूती से एक साथ खड़े हैं। .
पिछले चार साल से पूरा देश इसको देख रहा है। देश में अजीब सा माहौल है और सब इसका विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा को जल्द ही यह बात समझ आ जाएगी।.
No comments:
Post a Comment