Saturday, August 11, 2018

शराब के विवाद में युवक की गला रेत हत्या, दूसरे को चाकू से गोदा


BY: बिहार न्यूज़ टीम 

गंभीर अवस्था में उत्तम का दोस्त बबलू अस्पताल में भर्ती, एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश में मार रही छापा.

पटना : पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक शराब तस्कर मनीष के यहां बकाए की राशि मांगने गए थे। इसी को लेकर उन लोगों में विवाद हुआ और उत्तम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक आरोपित को पकड़ा गया है, जबकि कई फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। .शराब के धंधे को लेकर हुए विवाद में एक युवक उत्तम पासवान (20 वर्ष) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरे युवक बबलू महतो को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। खूनी खेल के बाद उत्तम की लाश को गोपालपुर थाना क्षेत्र के उदैयनी गांव से पहले सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। वहीं, गंभीरावस्था में बबलू को रामकृष्णानगर थाना के ब्रह्मपुर स्थित एक निजी स्कूल के पीछे फेंक गए। वारदात को गुरुवार की रात अंजाम दिया गया। .

एक युवक की पहचान पर दूसरे का सुराग मिला : लोगों ने रामकृष्णानगर पुलिस को सूचना दी कि एक युवक गंभीर हालत में ब्रह्मपुर स्थित एक निजी स्कूल के पास अचेतावस्था में पड़ा है और वहीं एक बाइक भी है। इसके बाद पुलिस पहुंची और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बाइक के नंबर के आधार पर बबलू कुमार के पिता देवेंद्र महतो को घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाना पहुंचे परिजनों पुलिस ने बताया कि बबलू के साथ बांसतर टोला निवासी पप्पू पासवान का पुत्र उत्तम पासवान भी था। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई तो गोपालपुर पुलिस को उदैयनी गांव के पास एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली। परिजनों ने घटनास्थल पर मृत युवक की पहचान उत्तम के रूप में की। परिजनों में कोहराम मच गया। 

बकाया राशि लाने गया था उत्तम

उत्तम के फुफेरे भाई पंकज ने बताया कि उत्तम अपने दोस्त बबलू के साथ गुरुवार की शाम 4 बजे पूर्वी पत्रकार नगर निवासी मनीष कुमार से बकाए का साढ़े चार लाख रुपए वसूलने गया था। मनीष ने विश्वास में लेकर रामकृष्णा नगर बुलाकर उत्तम की हत्या कर दी। .

No comments:

Post a Comment

Saturday, August 11, 2018

शराब के विवाद में युवक की गला रेत हत्या, दूसरे को चाकू से गोदा


BY: बिहार न्यूज़ टीम 

गंभीर अवस्था में उत्तम का दोस्त बबलू अस्पताल में भर्ती, एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश में मार रही छापा.

पटना : पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक शराब तस्कर मनीष के यहां बकाए की राशि मांगने गए थे। इसी को लेकर उन लोगों में विवाद हुआ और उत्तम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक आरोपित को पकड़ा गया है, जबकि कई फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। .शराब के धंधे को लेकर हुए विवाद में एक युवक उत्तम पासवान (20 वर्ष) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरे युवक बबलू महतो को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। खूनी खेल के बाद उत्तम की लाश को गोपालपुर थाना क्षेत्र के उदैयनी गांव से पहले सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। वहीं, गंभीरावस्था में बबलू को रामकृष्णानगर थाना के ब्रह्मपुर स्थित एक निजी स्कूल के पीछे फेंक गए। वारदात को गुरुवार की रात अंजाम दिया गया। .

एक युवक की पहचान पर दूसरे का सुराग मिला : लोगों ने रामकृष्णानगर पुलिस को सूचना दी कि एक युवक गंभीर हालत में ब्रह्मपुर स्थित एक निजी स्कूल के पास अचेतावस्था में पड़ा है और वहीं एक बाइक भी है। इसके बाद पुलिस पहुंची और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बाइक के नंबर के आधार पर बबलू कुमार के पिता देवेंद्र महतो को घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाना पहुंचे परिजनों पुलिस ने बताया कि बबलू के साथ बांसतर टोला निवासी पप्पू पासवान का पुत्र उत्तम पासवान भी था। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई तो गोपालपुर पुलिस को उदैयनी गांव के पास एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली। परिजनों ने घटनास्थल पर मृत युवक की पहचान उत्तम के रूप में की। परिजनों में कोहराम मच गया। 

बकाया राशि लाने गया था उत्तम

उत्तम के फुफेरे भाई पंकज ने बताया कि उत्तम अपने दोस्त बबलू के साथ गुरुवार की शाम 4 बजे पूर्वी पत्रकार नगर निवासी मनीष कुमार से बकाए का साढ़े चार लाख रुपए वसूलने गया था। मनीष ने विश्वास में लेकर रामकृष्णा नगर बुलाकर उत्तम की हत्या कर दी। .

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App