By: बिहार न्यूज़ टीम
भागलपुर: वार्ड 51 की पार्षद रूबी मोदी की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार सुबह लगभग पांच बजे इलाज के दौरान मौत हो गयी। शनिवार को पार्षद ने मॉस्किटो क्वायल खा लिया था। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को मौत के बाद रूबी मोदी के शव को नगर निगम परिसर में भी *रखा गया। .
पिता ने दिया बयान, किसी पर आरोप नहीं: पार्षद रूबी मोदी की मौत के बाद उनके पिता घोघा पक्कीसराय के रहने वाले भागीरथ मोदी ने सोमवार को पुलिस के समक्ष बयान दिया, जिसमें कहा है कि उनके नाती गोलू कुमार ने चार अगस्त की रात में उन्हें कॉल कर बताया कि उसकी मां ने दवाई खा ली है। इससे उनकी तबियत बिगड़ गयी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।.
पिता ने बताया है कि नाती का कॉल आने के बाद पांच अगस्त को वे बेटी से मिलने आये। बेटी ने उन्हें सारी बात बताई। हालांकि बेटी ने उन्हें क्या बताया, इसका जिक्र पुलिस को दिये बयान में उन्होंने नहीं किया है। बयान में कहा है कि पांच अगस्त को बेटी को पानी भी पिलाया। फिर वे चले गये। छह की सुबह उन्हें फिर से नाती ने कॉल किया कि मां की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। उन्हें जल्दी आने को कहा। वे आये तो देखा कि बेटी की मौत हो चुकी थी।
रूबी ने अपनी जान क्यों दी, यह राज ही रह गया
पार्षद ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया। क्यों उन्हें अपनी जान देने पर मजबूर होना पड़ा। मॉस्किटो क्वायल खाने के बाद उन्होंने इस बात को छिपाने की कोशिश क्यों की? रविवार को वह कुछ भी बताने को तैयार क्यों नहीं थी? ऐसे तमाम सवाल हैं जिसका जवाब नहीं मिल सका। रूबी मोदी के पति रवि मोदी की मौत अप्रैल में ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई थी। इस हादसे के बाद रूबी की मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी। रूबी के देवर शशि मोदी ने बताया कि लगातार उनका इलाज चल रहा था लेकिन वह बार-बार एक ही बात रटती रहती थी कि मुझे राजा यानी अपने पति के पास जाना है। रूबी का बड़ा बेटा 10वीं का छात्र है। छोटा बेटा दस साल का है।
अंतिम दर्शन के लिए नगर निगम कार्यालय परिसर भी लाया गया रूबी का शव
वार्ड नंबर 51 की पार्षद रूबी मोदी के निधन के बाद सोमवार को पूरे दिन नगर निगम कार्यालय में शोकाकुल माहौल रहा। सुबह से मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों का अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस और उनके घर पर आना-जाना लगा रहा। दोपहर में रूबी के पार्थिव शरीर को शव वाहन में अंतिम दर्शन के लिए नगर निगम कार्यालय परिसर भी लाया गया, जहां पूरे निगम परिवार ने श्रद्धांजलि दी। .
नगर निगम में शव वाहन के पास जाकर मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने रूबी को अंतिम विदाई दी। इसके बाद सभाकक्ष में एक श्रद्धांजलि सभा रखा गई। इसमें नगर निगम के कर्मचारी और वहां मौजूद पार्षद भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा के बाद दिन के तीन बजे बाकायदा घोषित करते हुए शोक में निगम कार्यालय बंद कर दिया गया। हालांकि दिन के ढाई से सोमवार को स्थायी समिति की बैठक भी होनी थी लेकिन रूबी के निधन की सूचना के बाद स्थायी समिति की बैठक स्थगित कर दी गई। इसके पहले सुबह रूबी के शव को जब पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो वहां पूर्व डिप्टी मेयर डा. प्रीति शेखर, प्रमोद लाल, संजय सिन्हा, सदानंद मोदी, अभिषेक आदि कई पार्षद पहुंचे थे। मेयर और डिप्टी मेयर ने कहा कि कम दिनों के लिए वह सदन में आयीं लेकिन अपने वार्ड की समस्या को हर बैठक में उठाया। .
रूबी के पति की मौत के बाद निगम में हुआ था हंगामा: रूबी मोदी के पति रवि मोदी की भी एक दुर्घटना में लगभग 4 माह पूर्व मौत हो गई थी। जिस दिन रवि का अंतिम संस्कार हुआ, उसी दिन निगम कार्यालय में हंगामा हुआ था। पार्षद पति विनय गुप्ता, पार्षद संजय सिन्हा और प्रमोद लाल के विरुद्ध निगम प्रशासन की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई थी।
No comments:
Post a Comment