Tuesday, September 18, 2018

भोजपुर में हैवानियत की हद पार, मछली कम दी तो शराब माफियाओं ने मछुआरे को खौलते पानी में फेंका


: बिहार न्यूज़ टीम 

भोजपुर| बिहार के भोजपुर से एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भोजपुर के कोइलवर में शराब माफिया ने एक मछुआरे को खौलते पानी से नहलाकर मौत के घाट उतार दिया। गर्म पानी से मछुआरे के शरीर पर काफी फफोले पड़ गए हैं। 

क्या है पूरा मामला-

दरअसल भोजपुर के कोइलवर में शराब माफिया ने मछुआरों से मछली मांगी। मछुआरों ने मछली कम दी माफिया ने उन्हें बंधक बना लिया। जैसे-तैसे मछुआरे के दो साथी किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गए। उन्होंने पहुंच कर परिजनों को इस बात की सूचना दी।

उधर अवैध शराब माफियाओं ने मछुआरे को मारकर उसकी लाश पानी में फेंक दी और शव मिलने की खबर के 12 घंटे तक पटना, भोजपुर और सारण जिलों की थाना पुलिस सीमा विवाद में ही उलझी रही और  शव उठाने से परहेज कर रही थी. जब मृतक के परिजन पुलिस की उदासीनता को देख हंगामा करने लगे तब कोईलवर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा.

इस मामले में जब एसपी अवकाश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की पड़ताल चल रही है. उन्होंने युवक के पुलिस का मुखबिर होने की बात को भी नकार दिया | 

घटना की लाइव विडियो :


No comments:

Post a Comment

Tuesday, September 18, 2018

भोजपुर में हैवानियत की हद पार, मछली कम दी तो शराब माफियाओं ने मछुआरे को खौलते पानी में फेंका


: बिहार न्यूज़ टीम 

भोजपुर| बिहार के भोजपुर से एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भोजपुर के कोइलवर में शराब माफिया ने एक मछुआरे को खौलते पानी से नहलाकर मौत के घाट उतार दिया। गर्म पानी से मछुआरे के शरीर पर काफी फफोले पड़ गए हैं। 

क्या है पूरा मामला-

दरअसल भोजपुर के कोइलवर में शराब माफिया ने मछुआरों से मछली मांगी। मछुआरों ने मछली कम दी माफिया ने उन्हें बंधक बना लिया। जैसे-तैसे मछुआरे के दो साथी किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गए। उन्होंने पहुंच कर परिजनों को इस बात की सूचना दी।

उधर अवैध शराब माफियाओं ने मछुआरे को मारकर उसकी लाश पानी में फेंक दी और शव मिलने की खबर के 12 घंटे तक पटना, भोजपुर और सारण जिलों की थाना पुलिस सीमा विवाद में ही उलझी रही और  शव उठाने से परहेज कर रही थी. जब मृतक के परिजन पुलिस की उदासीनता को देख हंगामा करने लगे तब कोईलवर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा.

इस मामले में जब एसपी अवकाश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की पड़ताल चल रही है. उन्होंने युवक के पुलिस का मुखबिर होने की बात को भी नकार दिया | 

घटना की लाइव विडियो :


No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App