: बिहार न्यूज़ टीम
श्रमजीवी, विक्रमशिला, मगध, श्रमजीवी, हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी आएंगी रेलवे के नए फैसले के दायरे में
पटना : पैंट्रीकार द्वारा रेल यात्रियों को स्तरहीन व महंगा भोजन परोसे जाने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। इन शिकायतों से परेशान रेलवे ने ट्रेनों में अब ऑनलाइन भोजन परोसे जाने की सुविधा शुरू कर दी है। यात्रियों को लंबी दूरी की तमाम ट्रेनों में उनकी इच्छा के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराने की गारंटी दी है। इसके लिए आइआरसीटीसी की ओर से पटना जंक्शन पर भी ऑनलाइन ही नहीं, भोजन परोसने के लिए अलग से काउंटर खोल दिया है। पैंट्रीकार की शिकायतों से परेशान रेलवे ने अब इनकी सेवा ही समाप्त करने की ठान ली है।
इस संबंध में रेल मंडल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि रेलवे अब पैंट्रीकार की शिकायतों को ङोलने के मूड में नहीं है। हाल के सर्वे के मुताबिक यात्रियों का रुझान भी पैंट्रीकार से घटता जा रहा है। पूरी ट्रेन में मुश्किल से सौ यात्री पैंट्रीकार से भोजन खरीदते हैं। रेलवे की ओर से पहले यात्रियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प उपलब्ध कराया गया है। जिन ट्रेनों में यात्रियों की रुचि कम होती जाएगी उसमें से पैंट्रीकार की बोगी को बंद कर यात्रियों के लिए एसी थ्री अथवा स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगा दिया जाएगा।
किन-किन ट्रेनों में बंद की जा सकती हैं पैंट्री कार सेवा :
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में पैंट्रीकार की सेवाएं बंद की जा सकती है। लंबी दूरी की ट्रेनों में एलटीटी सुपरफास्ट, संघमित्र एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, एरनाकुलम एक्सप्रेस, पुणो एक्सप्रेस, ब्रrापुत्र एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, पंजाब मेल, हिमगिरी एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में अगले चरण में पैंट्रीकार बंद की जाएंगी। 1अब आप जिस समय ऑनलाइन टिकट बुक कराएंगे, उसी समय भोजन बुक करने का भी विकल्प दिया जाएगा। आप चाहें तो उसी वक्त भोजन बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेन में यात्र करने के ठीक पहले अथवा ट्रेन में बैठने के बाद आप आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment