Wednesday, September 26, 2018

रहे सावधान अपने बैंक खातों के साथ: नहीं तो आप भी हो सकते हैं ऐसे ही किसी ठगी के शिकार , पढ़ें पूरी खबर


: बिहार न्यूज़ टीम 

भागलपुर | जिले के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबू चौधरी और उनकी दो बेटियों के बैंक खातों से सवा दस लाख रुपए उड़ाने के मामले पुलिस ने साइबर ठग गिरोह से जुड़े तीन लोगों को देवघर, साहेबगंज और जमुई जिले में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, लैपटॉप, तीन बैंकों के खाते के चेक बुक और नकद एक लाख 26 हजार रुपए बरामद किया है। एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।

आदमपुर थाना क्षेत्र के बोसपार्क हनुमानगर स्थित राधेकुंज अपार्टमेंट के फूल बाबू चौधरी के मोबाइल नंबर पर साइबर ठग ने 18 अगस्त की शाम 3:45 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर बनकर फोन किया। और एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कह एटीएम का पासवर्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी।

पूर्व डीईओ ने अपने और दो बेटियों श्वेता कुमारी और सोनम कुमारी के स्टेट बैंक के एटीएम व बैंक पासबुक का नंबर बता दिया। शाम को वह घर से बाहर चले गए। रात में घर लौटने पर मोबाइल का मैसेज बॉक्स चेक किया तो तीनों बैंक खाते से लगभग दस लाख रुपये निकासी के मैसेज थे। अगले दिन बैंक जाकर जानकारी ली गई तो खाता खाली मिला। इसके बाद पूर्व शिक्षा अधिकारी ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ आदमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

एसएसपी ने कहा कि घटना के बाद साबर ठग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों और चीतादल को मिलकर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने देवघर जिले के जसीडीह बाजार, साहेबगंज जिले और वर्तमान में देवघर के बमबम कालोनी और जमुई जिले के लक्ष्मीपुर मटिया गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह में शामिल अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुरस्कृत किए जाएंगे पुलिसकर्मी

एसएसपी ने कहा कि साइबर ठग गिरोह की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। लंबे समय बाद साइबर ठगों को पकड़ा गया है। साइबर ठगों की पहचान करना मुश्किल होता है। सभी को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

साइबर ठग से रहें सावधान

एसएसपी ने कहा कि साइबर ठगों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कभी भी बैंक मैनेजर या बैंक अधिकारी फोनकर एटीएम पासवर्ड और बैंक खातों की जानकारी नहीं लेते हैं। इसलिए फोन आने पर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी नहीं देनी चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

Wednesday, September 26, 2018

रहे सावधान अपने बैंक खातों के साथ: नहीं तो आप भी हो सकते हैं ऐसे ही किसी ठगी के शिकार , पढ़ें पूरी खबर


: बिहार न्यूज़ टीम 

भागलपुर | जिले के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबू चौधरी और उनकी दो बेटियों के बैंक खातों से सवा दस लाख रुपए उड़ाने के मामले पुलिस ने साइबर ठग गिरोह से जुड़े तीन लोगों को देवघर, साहेबगंज और जमुई जिले में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, लैपटॉप, तीन बैंकों के खाते के चेक बुक और नकद एक लाख 26 हजार रुपए बरामद किया है। एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।

आदमपुर थाना क्षेत्र के बोसपार्क हनुमानगर स्थित राधेकुंज अपार्टमेंट के फूल बाबू चौधरी के मोबाइल नंबर पर साइबर ठग ने 18 अगस्त की शाम 3:45 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर बनकर फोन किया। और एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कह एटीएम का पासवर्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी।

पूर्व डीईओ ने अपने और दो बेटियों श्वेता कुमारी और सोनम कुमारी के स्टेट बैंक के एटीएम व बैंक पासबुक का नंबर बता दिया। शाम को वह घर से बाहर चले गए। रात में घर लौटने पर मोबाइल का मैसेज बॉक्स चेक किया तो तीनों बैंक खाते से लगभग दस लाख रुपये निकासी के मैसेज थे। अगले दिन बैंक जाकर जानकारी ली गई तो खाता खाली मिला। इसके बाद पूर्व शिक्षा अधिकारी ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ आदमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

एसएसपी ने कहा कि घटना के बाद साबर ठग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों और चीतादल को मिलकर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने देवघर जिले के जसीडीह बाजार, साहेबगंज जिले और वर्तमान में देवघर के बमबम कालोनी और जमुई जिले के लक्ष्मीपुर मटिया गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह में शामिल अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुरस्कृत किए जाएंगे पुलिसकर्मी

एसएसपी ने कहा कि साइबर ठग गिरोह की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। लंबे समय बाद साइबर ठगों को पकड़ा गया है। साइबर ठगों की पहचान करना मुश्किल होता है। सभी को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

साइबर ठग से रहें सावधान

एसएसपी ने कहा कि साइबर ठगों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कभी भी बैंक मैनेजर या बैंक अधिकारी फोनकर एटीएम पासवर्ड और बैंक खातों की जानकारी नहीं लेते हैं। इसलिए फोन आने पर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी नहीं देनी चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App