Wednesday, September 26, 2018

बिहार पुलिस के दारोगा से बाइक लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | राजधानी के अगमकुआं थानांतर्गत मां शीतला मंदिर के समीप दारोगा मंजर आलम से बाइक लूटने के मामले में तीन लुटेरों सोनू सिंह (धमराहा, पुर्णिया), विजय कुमार (शिकारपुरनाला, चौक) और चंदन कुमार (बेगमपुर, बाइपास) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। .

अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई जिले के खैरा थानांतर्गत गोपालपुर गांव से लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया। दारोगा का वह नंबर प्लेट भी पुलिस के हाथ लग गया जिसे अपराधियों ने उखाड़कर फेंक दिया था। इसके अलावा पुलिस ने दो देसी कट्टा और दो मोबाइल भी बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। 

दीदारगंज चेक पोस्ट पर तैनात दारोगा के साथ 18 सितंबर को यह घटना उस वक्त हुई जब देर रात साढ़े तीन बजे वे ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे। मंदिर के समीप ही नकाबपोश अपराधियों ने उनसे बाइक छीनी और फरार हो गए। .

No comments:

Post a Comment

Wednesday, September 26, 2018

बिहार पुलिस के दारोगा से बाइक लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | राजधानी के अगमकुआं थानांतर्गत मां शीतला मंदिर के समीप दारोगा मंजर आलम से बाइक लूटने के मामले में तीन लुटेरों सोनू सिंह (धमराहा, पुर्णिया), विजय कुमार (शिकारपुरनाला, चौक) और चंदन कुमार (बेगमपुर, बाइपास) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। .

अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई जिले के खैरा थानांतर्गत गोपालपुर गांव से लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया। दारोगा का वह नंबर प्लेट भी पुलिस के हाथ लग गया जिसे अपराधियों ने उखाड़कर फेंक दिया था। इसके अलावा पुलिस ने दो देसी कट्टा और दो मोबाइल भी बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। 

दीदारगंज चेक पोस्ट पर तैनात दारोगा के साथ 18 सितंबर को यह घटना उस वक्त हुई जब देर रात साढ़े तीन बजे वे ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे। मंदिर के समीप ही नकाबपोश अपराधियों ने उनसे बाइक छीनी और फरार हो गए। .

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App