: बिहार न्यूज़ टीम
मृतक हवलदार विस्वा उरांव रांची के रातू के रहनेवाले थे और एक कट्टा, आधा दर्जन बम, चाकू, खंती व पांच बैग बरामद
किशनगंज | शहर के पूरबपाली पावर हाउस के समीप मंगलवार की देर रात दो बजे डकैती के लिए आये बदमाशों से मुठभेड़ में एक हवलदार की मौत हो गई। मृत हवलदार विस्वा उरांव झारखंड रांची के रातू के रहने वाले थे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश भी ढेर हो गया। बदमाश जूट व्यवसायी नंद किशोर अग्रवाल उर्फ नंदू बाबू के जूट गोला में डाका डालने आये थे। पुलिस के अनुसार मंगलवार की देर रात चारपहिया वाहन से 14 की संख्या में बदमाश व्यवसायी नंद किशोर अग्रवाल के जूट के गोला में डाका डालने पहुंचे। बदमाशों ने अंदर घुसते ही गोला के गार्ड मोहन पर रॉड से वार कर उसे घायल कर दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रही गश्ती टीम की नजर बदमाशों पर पड़ गई। इसके बाद गश्ती टीम में तैनात एएसआई सहित अन्य जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। थोड़ी देर बाद एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद भी वहां पहुंच गये।
पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक हवलदार विस्वा उरांव घायल हो गए। इलाज के लिए एमजीएम ले जाने के दौरान हवलदार की मौत हो गई। हवलदार को सीने में गोली लगी थी। वहीं बदमाशों के हमले में घायल गार्ड को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल से पुलिस ने एक कट्टा, आधा दर्जन बम, दो खोखा, चाकू, खंती, लोहे का रॉड और पांच बैग बरामद किये हैं। पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को पकड़ लिया। एक अन्य बदमाश बंगाल सीमा के समीप धराया।
चार बदमाश गिरफ्तार: एसपी
किशनगंज के प्रभारी एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि डकैती के लिए आये चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें अनसुर रहमान, तकाबुल हक, अमानुल हक तीनों बंगाल के व मसूद आलम गढ़बनैली पूर्णिया का निवासी है।
No comments:
Post a Comment