: बिहार न्यूज़ टीम
मीरगंज में दो बाइक सवार चार अपराधियों ने गोलीमार घटना को दिया अंजाम,
मीरगंज (गोपालगंज) : दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने दिनदहाड़े मटियानी नैन पंचायत की मुखिया नीलम देवी के पति पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी। मीरगंज थाना क्षेत्र के बरवा कपरपुरा गांव के तालाब के समीप हुई घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मीरगंज थाना के समीप सड़क को जाम कर जमकर बवाल काटा। उग्र लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। एसडीओ अनिल कुमार रमन और एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी के साथ पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, लोग अपनी मांग पर डटे रहे। बवाल की सूचना पर बाद में पहुंचे जिलाधिकारी अमिनेष कुमार पराशर तथा पुलिस अधीक्षक राशिद जमा के समझाने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया बवाल
इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही हैं और हत्या का कारण भूमि विवाद और राजनीतिक रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस पड़ताल कर रही है। मठिया गांव निवासी उपेंद्र सिंह कुशवाहा की पत्नी नीलम देवी मटियानी नैन पंचायत की मुखिया हैं। उपेंद्र भी दो टर्म मुखिया रह चुके थे। शुक्रवार को वे अपने ही गांव के निवासी सुरेंद्र राम के साथ किसी काम से हथुआ ब्लॉक गए थे। वहां से सुरेंद्र राम के साथ बाइक से मीरगंज आ रहे थे। बरवा कपरपुरा गांव के तालाब के समीप पहुंचे थे कि उनका पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इन्हें घेर लिया। अपराधियों के घेरते ही बाइक पर बैठे सुरेंद्र राम वहां से भाग गए । अपराधियों ने सिर में पिस्तौल सटाकर मुखिया पति को गोली मार दी। मौके पर ही मुखिया पति की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment