Sunday, September 9, 2018

पुलिस की कामयाबी: डेढ़ माह से एमपी का अगवा कारोबारी मुजफ्फरपुर से बरामद


: बिहार न्यूज़ टीम 

40 लाख की फिरौती मांगी गई थी पांच अपहर्ता गिरफ्तार.

मुजफ्फरपुर/सासाराम | मुजफ्फरपुर व रोहतास पुलिस के संयुक्त अभियान में मध्य प्रदेश के सीमेंट व्यवसायी संत बहादुर उर्फ लाला को शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना के मनोहर छपरा से बरामद कर लिया गया। वहां खालिद मियां नाम के व्यक्ति के घर में व्यवसायी को रखा गया था। उसे अजय सिंह गिरोह ने 23 जुलाई को रीवा से उठाया था। अपहरण की साजिश रीवा जेल में रची गई थी। .

35 वर्षीय व्यवसायी संत बहादुर का डेढ़ माह पूर्व अपहरण किया गया था और 40 लाख फिरौती की मांग की गई थी। खालिद मियां के घर से पुलिस की वर्दी, पिस्टल व नकद भी बरामद किया गया है। इस दौरान औरंगाबाद के मदनपुर के बलिंदर सिंह, नवादा के अंकित शर्मा, अजीत सिंह, बरूराज के सेहलन रजा व इंदौर के नारायण सोहर को गिरफ्तार किया गया है। बलिंदर पर एमपी पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है। व्यवसायी की खोज में बिहार पुलिस डेढ़ माह से खाक छान रही थी। इस दौरान पता चला कि उसे मुजफ्फरपुर में रखा गया है।

बिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो माह पूर्व अगवा किए गए व्यापारी को मुक्त करा लिया है। एमपी व यूपी पुलिस भी अपहर्ताओं की तलाश में थी। - केएस द्विवेदी, डीजीपी, बिहार

No comments:

Post a Comment

Sunday, September 9, 2018

पुलिस की कामयाबी: डेढ़ माह से एमपी का अगवा कारोबारी मुजफ्फरपुर से बरामद


: बिहार न्यूज़ टीम 

40 लाख की फिरौती मांगी गई थी पांच अपहर्ता गिरफ्तार.

मुजफ्फरपुर/सासाराम | मुजफ्फरपुर व रोहतास पुलिस के संयुक्त अभियान में मध्य प्रदेश के सीमेंट व्यवसायी संत बहादुर उर्फ लाला को शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना के मनोहर छपरा से बरामद कर लिया गया। वहां खालिद मियां नाम के व्यक्ति के घर में व्यवसायी को रखा गया था। उसे अजय सिंह गिरोह ने 23 जुलाई को रीवा से उठाया था। अपहरण की साजिश रीवा जेल में रची गई थी। .

35 वर्षीय व्यवसायी संत बहादुर का डेढ़ माह पूर्व अपहरण किया गया था और 40 लाख फिरौती की मांग की गई थी। खालिद मियां के घर से पुलिस की वर्दी, पिस्टल व नकद भी बरामद किया गया है। इस दौरान औरंगाबाद के मदनपुर के बलिंदर सिंह, नवादा के अंकित शर्मा, अजीत सिंह, बरूराज के सेहलन रजा व इंदौर के नारायण सोहर को गिरफ्तार किया गया है। बलिंदर पर एमपी पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है। व्यवसायी की खोज में बिहार पुलिस डेढ़ माह से खाक छान रही थी। इस दौरान पता चला कि उसे मुजफ्फरपुर में रखा गया है।

बिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो माह पूर्व अगवा किए गए व्यापारी को मुक्त करा लिया है। एमपी व यूपी पुलिस भी अपहर्ताओं की तलाश में थी। - केएस द्विवेदी, डीजीपी, बिहार

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App