Friday, September 7, 2018

छात्रा का अपहरण करने पहुंचे तीन अपराधी हुए मॉब लिंचिंग के शिकार,गांव वालों ने तीनों अपराधियों को मार डाला


: बिहार न्यूज़ टीम 

तीनों अपराधी स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की का अपहरण करने आए थे

बेगुसराय| बेगूसराय में शुक्रवार को लड़की को ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे चार बदमाशों को भीड़ ने बुरी तरह पीटा। जिनमें से दो बदमाशों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को गढ़पुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकरी अनुसार कुंभी गांव निवासी मुकेश महतो, हीरा सिंह और हीरा सिंह का रिश्तेदार बाइक से स्कूल पहुंचा और हथियार के बल पर स्कूल में एक लड़की की खोजबीन शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया गया. बच्चों को डराया धमकाया. बच्ची के नहीं मिलने पर अपराधियों ने वहां मौजूद महिला प्रधानाध्‍यापक पर पिस्टल तान कर उसके साथ मारपीट की.पिस्‍टल देखकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भागने लगे और स्कूल से बाहर निकलकर चिल्‍लाने लगे. 

इस बात की सूचना मिलते ही स्‍कूल में ग्रामीण जमा हो गए और भाग रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. इस घटना में गुस्‍साई भीड़ ने तीनों बदमाशों को लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान तीनों बदमाशों की मौत हो गई. बताया जा रहा है की तीनों ही इलाके के नामचीन अपराधी हैं. बदमाशों से इलाके में काफी दहशत थी.

No comments:

Post a Comment

Friday, September 7, 2018

छात्रा का अपहरण करने पहुंचे तीन अपराधी हुए मॉब लिंचिंग के शिकार,गांव वालों ने तीनों अपराधियों को मार डाला


: बिहार न्यूज़ टीम 

तीनों अपराधी स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की का अपहरण करने आए थे

बेगुसराय| बेगूसराय में शुक्रवार को लड़की को ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे चार बदमाशों को भीड़ ने बुरी तरह पीटा। जिनमें से दो बदमाशों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को गढ़पुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकरी अनुसार कुंभी गांव निवासी मुकेश महतो, हीरा सिंह और हीरा सिंह का रिश्तेदार बाइक से स्कूल पहुंचा और हथियार के बल पर स्कूल में एक लड़की की खोजबीन शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया गया. बच्चों को डराया धमकाया. बच्ची के नहीं मिलने पर अपराधियों ने वहां मौजूद महिला प्रधानाध्‍यापक पर पिस्टल तान कर उसके साथ मारपीट की.पिस्‍टल देखकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भागने लगे और स्कूल से बाहर निकलकर चिल्‍लाने लगे. 

इस बात की सूचना मिलते ही स्‍कूल में ग्रामीण जमा हो गए और भाग रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. इस घटना में गुस्‍साई भीड़ ने तीनों बदमाशों को लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान तीनों बदमाशों की मौत हो गई. बताया जा रहा है की तीनों ही इलाके के नामचीन अपराधी हैं. बदमाशों से इलाके में काफी दहशत थी.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App