Tuesday, September 18, 2018

नक्सलियों ने घर में घुसकर SSB जवान पर एके 47 से दागी 6 गोलियां, इलाके में दहशत


: बिहार न्यूज़ टीम 

जमुई| नक्सलियों ने फिर एक बार पुलिस के जवान को निशाना बनाया है. इस बार नक्सलियों ने घर में घुसकरक पुलिस वाले को गोलियों से छलनी कर दिया है.जमुई के नक्सल प्रभावित बरहट थाना इलाके में सोमवार की देर रात एसएसबी जवान सिकंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि 12 से 15 नक्सलियों ने देर रात सिकंदर यादव के घर पर धावा बोल दिया. एके 47 से लैश नक्सलियों ने घर में घुसकर सिकंदर यादव पर एके 47 से 6 गोलियां एसएसबी जवान सिंकदर यादव पर दाग दीं. नक्सलियों ने सिर और सीने में गोली मार दी जिसकी वजह से एसएसबी जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

सिकंदर जयनगर (मधुबनी) में तैनात 48 बटालियन का जवान था और तीन दिनों की छुट्टी लेकर बेटी का जन्मदिन मनाने घर आया हुआ था. बर्थडे पार्टी के दौरान ही नक्सलियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. इसके बाद नक्सली आराम से बरहट डैम की ओर निकल गए. जवान की हत्या के बाद घर मे चीख-पुकार मच गयी.

बरहट थाना को सूचना मिलने के करीब डेढ़-दो घंटे बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में मौके पर पुलिस पहुंची और हत्या के तौर-तरीके की जानकारी ली. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन ऐसे शक जाता जा रहा ह कि पुलिस का सदस्य होने की वजह से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल, जवान की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग रतजगा कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Tuesday, September 18, 2018

नक्सलियों ने घर में घुसकर SSB जवान पर एके 47 से दागी 6 गोलियां, इलाके में दहशत


: बिहार न्यूज़ टीम 

जमुई| नक्सलियों ने फिर एक बार पुलिस के जवान को निशाना बनाया है. इस बार नक्सलियों ने घर में घुसकरक पुलिस वाले को गोलियों से छलनी कर दिया है.जमुई के नक्सल प्रभावित बरहट थाना इलाके में सोमवार की देर रात एसएसबी जवान सिकंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि 12 से 15 नक्सलियों ने देर रात सिकंदर यादव के घर पर धावा बोल दिया. एके 47 से लैश नक्सलियों ने घर में घुसकर सिकंदर यादव पर एके 47 से 6 गोलियां एसएसबी जवान सिंकदर यादव पर दाग दीं. नक्सलियों ने सिर और सीने में गोली मार दी जिसकी वजह से एसएसबी जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

सिकंदर जयनगर (मधुबनी) में तैनात 48 बटालियन का जवान था और तीन दिनों की छुट्टी लेकर बेटी का जन्मदिन मनाने घर आया हुआ था. बर्थडे पार्टी के दौरान ही नक्सलियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. इसके बाद नक्सली आराम से बरहट डैम की ओर निकल गए. जवान की हत्या के बाद घर मे चीख-पुकार मच गयी.

बरहट थाना को सूचना मिलने के करीब डेढ़-दो घंटे बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में मौके पर पुलिस पहुंची और हत्या के तौर-तरीके की जानकारी ली. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन ऐसे शक जाता जा रहा ह कि पुलिस का सदस्य होने की वजह से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल, जवान की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग रतजगा कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App