Tuesday, September 18, 2018

सीवान: जिले के सभी पैथोलॉजी लैब में छापेमारी, अवैध लैब में छापेमारी से लोगों में मचा हड़कंप


: बिहार न्यूज़ टीम 

सीवान के 15 प्रखंड़ों की 120 लैब में टीम ने की छापेमारी

सीवान| जिले में चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ रविवार को जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अलग-अलग प्रखंड़ समेत शहर के अवैध लैबों पर छापेमारी की।

इस दौरान कुल 23 टीम बनाई गई थी। जिसमें चार टीमों ने शहर में संचालित लैबों में छापेमारी की जबकि शेष 19 टीमें 15 प्रखंड़ों में छापेमारी की। जिले में कुल 120 अवैध लैबों की सूची बनी थी। जिन्हें बंद करने के लिए सिविल सर्जन ऑफिस से नोटिस भेजा गया था। इस दौरान उन्हीं लैबों पर टीम ने छापेमारी की।.जिले में चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ रविवार को जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अलग-अलग प्रखंड़ समेत शहर के अवैध लैबों पर छापेमारी की। .

हालांकि प्रशासन के इस मुहिम की भनक पहले ही लैब संचालकों को हो गई थी। यही वजह रही कि छामेपारी करने पहुंची टीम को सभी अवैध लैब बंद मिले। इतना ही नहीं लैब संचालकों ने एक कदम आगे बढ़ कर लैब के दरवाजे पर एक नोटिस भी चस्पा कर रखा था। जिसपर स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि कोर्ट के आदेश से लैब को बंद कर दिया गया है। वहीं रविवार होने की वजह से कई लैब पहले से ही बंद रखे गए थे। .

शहर की 74 लैब पर पड़े छापे : 

अवैध लैबों पर छापेमारी की खबर मिलते ही अस्पताल रोड़ में हड़कंप मच गई। लैबों के साथ ही अल्ट्रासाउंड व फर्जी डॉक्टरों ने भी अपने क्लीनिक बंद कर दिए। इस दौरान चार टीमों ने शहर में कुल 74 अवैध लैबों पर छापेमारी की। इसमें पहले टीम ने 35 लैबों पर पर छापेमारी की। जिसमें अपर समाहर्ता विधूभूषण चौधरी, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन व टुनटुन प्रसाद शामिल रहे। वहीं दूसरी टीम का कमान जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार व डीआईओ डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने संभाली।

सिविल सर्जन, सीवान 

सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने कहा कि अवैध पैथोलॉजी लैब के बाद अवैध अल्ट्रासाउंड व नर्सिंग होम पर भी कार्रवाई होगी। अभी शुरुआत है। समय-समय पर छापेमारी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, September 18, 2018

सीवान: जिले के सभी पैथोलॉजी लैब में छापेमारी, अवैध लैब में छापेमारी से लोगों में मचा हड़कंप


: बिहार न्यूज़ टीम 

सीवान के 15 प्रखंड़ों की 120 लैब में टीम ने की छापेमारी

सीवान| जिले में चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ रविवार को जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अलग-अलग प्रखंड़ समेत शहर के अवैध लैबों पर छापेमारी की।

इस दौरान कुल 23 टीम बनाई गई थी। जिसमें चार टीमों ने शहर में संचालित लैबों में छापेमारी की जबकि शेष 19 टीमें 15 प्रखंड़ों में छापेमारी की। जिले में कुल 120 अवैध लैबों की सूची बनी थी। जिन्हें बंद करने के लिए सिविल सर्जन ऑफिस से नोटिस भेजा गया था। इस दौरान उन्हीं लैबों पर टीम ने छापेमारी की।.जिले में चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ रविवार को जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अलग-अलग प्रखंड़ समेत शहर के अवैध लैबों पर छापेमारी की। .

हालांकि प्रशासन के इस मुहिम की भनक पहले ही लैब संचालकों को हो गई थी। यही वजह रही कि छामेपारी करने पहुंची टीम को सभी अवैध लैब बंद मिले। इतना ही नहीं लैब संचालकों ने एक कदम आगे बढ़ कर लैब के दरवाजे पर एक नोटिस भी चस्पा कर रखा था। जिसपर स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि कोर्ट के आदेश से लैब को बंद कर दिया गया है। वहीं रविवार होने की वजह से कई लैब पहले से ही बंद रखे गए थे। .

शहर की 74 लैब पर पड़े छापे : 

अवैध लैबों पर छापेमारी की खबर मिलते ही अस्पताल रोड़ में हड़कंप मच गई। लैबों के साथ ही अल्ट्रासाउंड व फर्जी डॉक्टरों ने भी अपने क्लीनिक बंद कर दिए। इस दौरान चार टीमों ने शहर में कुल 74 अवैध लैबों पर छापेमारी की। इसमें पहले टीम ने 35 लैबों पर पर छापेमारी की। जिसमें अपर समाहर्ता विधूभूषण चौधरी, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन व टुनटुन प्रसाद शामिल रहे। वहीं दूसरी टीम का कमान जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार व डीआईओ डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने संभाली।

सिविल सर्जन, सीवान 

सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने कहा कि अवैध पैथोलॉजी लैब के बाद अवैध अल्ट्रासाउंड व नर्सिंग होम पर भी कार्रवाई होगी। अभी शुरुआत है। समय-समय पर छापेमारी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App