: बिहार न्यूज़ टीम
मुजफ्फरपुर। बिहार में फिर एक बड़ी वारदात से दहशत है। मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार तथा उनके ड्राइवर को रविवार की देर शाम सरेआम एके 47 से भून डाला गया। घटना उस समय हुई, जब वे कार से घर जा रहे थे।
बताया जाता है कि शाम करीब साढ़े छह बजे समीर कुमार अखाड़ाघाट स्थित अपने होटल से निकलकर घर आ रहे थे। बांध रोड होते हुए उनकी गाड़ी फायर ब्रिगेड कार्यालय से जैसे ही आगे बढ़ी, अपराधियों ने कार को चारों ओर से घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
आगे की सीट पर बैठे समीर कुमार को करीब से एक दर्जन से अधिक गोलियां मारी गईं। चालक को भी करीब इतनी ही गोलियां लगीं। किसी के कुछ समझ में आता, इसक पहले अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकले।
जिस कार में वे सवार थे, वह उनकी पत्नी वर्षा रानी के नाम से निबंधित है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल जुट गए हैं। बड़ी वारदात के कारण पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर है।
पूर्व मेयर समीर कुमार इस बार लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे। लोजपा से वे भाजपा में गए थे, मगर, इस बार कांग्रेस से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे।
घटना की लाइव विडियो :
No comments:
Post a Comment