Saturday, October 6, 2018

युवक ने शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण किया, फिर FB पर डाल दी अश्‍लील तस्‍वीरे


: बिहार न्यूज़ टीम 

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा लेकिन, युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने बड़ी साजिश रच डाली। जानिए मामला।

नालंदा। पहले मोबाइल के जरिए दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया। फिर युवक शादी का वादा कर लगातार चार साल तक यौन शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने पीछा छुड़ाने के लिए बदनाम करने की नीयत से उस लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उसकी न्यूड फोटो अपलोड कर दी। घटना बिहारशरीफ की है। शुक्रवार को इसकी एफआइआर पीडि़त युवती ने महिला थाना में दर्ज कराई। 

धीरे-धीरे हो गई दोस्‍ती 

युवती ने बताया कि मां की मौत के बाद वह नानी के घर रहने लगी। चार साल पहले छज्जु मोहल्ला निवासी मो.दानिश ने उसके मोबाइल पर फोन किया। फिर लगातार कॉल कर परेशान करने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गयी। 

शादी का वादा कर यौन शोषण, फिर मांगा बीएमडब्‍ल्‍यू 

युवती के अनुसार मेलजोल बढऩे के बाद शादी का वादा कर वह लगातार चार साल तक यौन शोषण करता रहा। लेकिन पिछले एक माह से उससे मोबाइल पर कोई बात नहीं हो पायी। पता चला कि वो नौकरी करने के लिए मुंबई चला गया है। फोन करने पर उसने कहा कि अगर शादी की बात करनी है तो अपने परिजन को मेरे घर भेजो। फिर दहेज में एक बीएमडब्ल्‍यू कार व पुणे में एक फ्लैट की मांग कर दी। 

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना डाल दी न्‍यूड फोटो 

युवती ने बताया कि उसने इसका विरोध किया। इसके बाद युवक ने उसे बदनाम करने के लिए उसके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना उसपर उसका न्यूड फोटो अपलोड कर दिया। 

लगातार दे रहा धमकी 

युवती का आरोप है कि फोटो अपलोड करने के बाद युवक उसे व उसके भाई को लगातार धमकी दे रहा है। 
बताया कि जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो युवक व उसके परिजनों ने पूरे परिवार को उठवा लेने की धमकी दी।

No comments:

Post a Comment

Saturday, October 6, 2018

युवक ने शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण किया, फिर FB पर डाल दी अश्‍लील तस्‍वीरे


: बिहार न्यूज़ टीम 

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा लेकिन, युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने बड़ी साजिश रच डाली। जानिए मामला।

नालंदा। पहले मोबाइल के जरिए दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया। फिर युवक शादी का वादा कर लगातार चार साल तक यौन शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने पीछा छुड़ाने के लिए बदनाम करने की नीयत से उस लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उसकी न्यूड फोटो अपलोड कर दी। घटना बिहारशरीफ की है। शुक्रवार को इसकी एफआइआर पीडि़त युवती ने महिला थाना में दर्ज कराई। 

धीरे-धीरे हो गई दोस्‍ती 

युवती ने बताया कि मां की मौत के बाद वह नानी के घर रहने लगी। चार साल पहले छज्जु मोहल्ला निवासी मो.दानिश ने उसके मोबाइल पर फोन किया। फिर लगातार कॉल कर परेशान करने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गयी। 

शादी का वादा कर यौन शोषण, फिर मांगा बीएमडब्‍ल्‍यू 

युवती के अनुसार मेलजोल बढऩे के बाद शादी का वादा कर वह लगातार चार साल तक यौन शोषण करता रहा। लेकिन पिछले एक माह से उससे मोबाइल पर कोई बात नहीं हो पायी। पता चला कि वो नौकरी करने के लिए मुंबई चला गया है। फोन करने पर उसने कहा कि अगर शादी की बात करनी है तो अपने परिजन को मेरे घर भेजो। फिर दहेज में एक बीएमडब्ल्‍यू कार व पुणे में एक फ्लैट की मांग कर दी। 

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना डाल दी न्‍यूड फोटो 

युवती ने बताया कि उसने इसका विरोध किया। इसके बाद युवक ने उसे बदनाम करने के लिए उसके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना उसपर उसका न्यूड फोटो अपलोड कर दिया। 

लगातार दे रहा धमकी 

युवती का आरोप है कि फोटो अपलोड करने के बाद युवक उसे व उसके भाई को लगातार धमकी दे रहा है। 
बताया कि जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो युवक व उसके परिजनों ने पूरे परिवार को उठवा लेने की धमकी दी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App