Saturday, October 6, 2018

मिली थोड़ी राहत : बिहार सरकार ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी मिली राहत


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | देश के कई राज्यों की तर्ज पर बिहार सरकार ने भी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान कर दिया. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। सुशील मोदी ने कहा कि पेट्रोल 2.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.55 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में पेट्रोल वैट 26 फीसदी लगाया जाता था, जबकि आंध्र प्रदेश में 38.93 और महाराष्ट्र में 47.94 फीसद वैट लगाया जाता है। वहीं डीजल पर भी कई राज्यों से कम वैट लगाया जाता है, जोकि 19 फीसदी है। 

शुक्रवार को वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने का फैसला किया है। दोनों पर 1.50 रुपए प्रति लीटर कीमत घटाई गई है। नई दरें आज आधी रात से लागू होगी। 

बता दें कि, केंद्र सरकार ने मंगलवार को तेल कीमतों पर राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी पर 1.50 रुपये जबकि तेल कंपनियां 1 रुपये दाम घटाएंगी। वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों से भी तेल कीमतों पर वैट कम करने की अपील की थी। जेटली की अपील पर कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अतिरिक्त राहत दी।

इन राज्यों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम-

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

छत्तीसगढ़- त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

महाराष्ट्र- महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

त्रिपुरा- त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

गुजरात- गुजरात सरकार ने ईंधन की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती के फैसले के बाद यह घोषणा की। इस कदम से गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती होगी। 

झारखंड- झारखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और असम की सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Saturday, October 6, 2018

मिली थोड़ी राहत : बिहार सरकार ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी मिली राहत


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | देश के कई राज्यों की तर्ज पर बिहार सरकार ने भी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान कर दिया. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। सुशील मोदी ने कहा कि पेट्रोल 2.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.55 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में पेट्रोल वैट 26 फीसदी लगाया जाता था, जबकि आंध्र प्रदेश में 38.93 और महाराष्ट्र में 47.94 फीसद वैट लगाया जाता है। वहीं डीजल पर भी कई राज्यों से कम वैट लगाया जाता है, जोकि 19 फीसदी है। 

शुक्रवार को वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने का फैसला किया है। दोनों पर 1.50 रुपए प्रति लीटर कीमत घटाई गई है। नई दरें आज आधी रात से लागू होगी। 

बता दें कि, केंद्र सरकार ने मंगलवार को तेल कीमतों पर राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी पर 1.50 रुपये जबकि तेल कंपनियां 1 रुपये दाम घटाएंगी। वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों से भी तेल कीमतों पर वैट कम करने की अपील की थी। जेटली की अपील पर कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अतिरिक्त राहत दी।

इन राज्यों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम-

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

छत्तीसगढ़- त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

महाराष्ट्र- महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

त्रिपुरा- त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

गुजरात- गुजरात सरकार ने ईंधन की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती के फैसले के बाद यह घोषणा की। इस कदम से गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती होगी। 

झारखंड- झारखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और असम की सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App