: बिहार न्यूज़ टीम
गिरफ्तार तस्करों में तीन बेगूसराय व एक लखीसराय का रहने वाला आरोपित मोनी सिंह और रामसेवक पर दर्ज हैं पहले से कई आपराधिक मामले
बेगूसराय : एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव से मंगलवार की सुबह चार हथियार तस्करों को एक एके 47 रायफल, एक आटोमेटिक नाइन एमएम पिस्टल और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ये किए गए गिरफ्तार :
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सिहमा निवासी रामसेवक सिंह उर्फ नांगो उर्फ नंगड़ा, मोनी कुमार उर्फ दीपक कुमार उर्फ प्रभाकर कुमार, टोनी कुमार उर्फ प्रवीण कुमार तथा लखीसराय जिला अंतर्गत पिपरिया थाना क्षेत्र का कन्हरपुर निवासी चुनचुन कुमार शामिल है। मोनी सिंह के विरुद्ध साहेबपुर कमाल थाने में अवैध शराब तस्करी, रंगदारी जबकि रामसेवक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी अवकाश कुमार ने की है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई :
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मोनी सिंह के डेरा पर आटोमेटिक रायफल छिपाकर रखने की सूचना मिली थी। जिसमें पुलिस ने एक एके 47 रायफल, एक नाइन एमएम पिस्टल, एके 47 के पांच नाइन एमएम के दो, 315 बोर के दो कारतूस, एक स्कॉर्पियो और एक बाइक बरामद की गई है।
छापेमारी दल में ये लोग थे शामिल: छापेमारी दल में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मनोज तिवारी, मटिहानी थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक, लाखो ओपी अध्यक्ष पल्लव कुमार, जीरोमाइल ओपी प्रभारी सुनील कुमार सुमन, रिफाइनरी ओपी प्रभारी राणा रमेशचंद्र सिंह, रतनपुर ओपी प्रभारी राजीव कुमार, एसटीएफ पटना एवं चीता सशस्त्र बल शामिल थे |
No comments:
Post a Comment