
: बिहार न्यूज़ टीम
भभुआ | जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, बेटी की हत्या से गुस्साये घरवालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और लड़के की पिटाई कर दी. मृतिका के घर वालों का कहना है कि दहेज के लिए आए दिन विवाहिता के साथ मारपीट की जाती थी. वे लोग दहेज के लिए मृतिका पर दबाव बनाते थे.
जानकारी के मुताबिक, मामला भभुआ के चांदो रूइया का है. जहां विवाहित के ससुराल वालों ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. बताया जाता है कि 6 महीने पहले लड़की की शादी अविनाश बिंद से हुई थी. अविनाश बिंद शादी के बाद से ही पत्नी से मारपीट करने लगा था.
वह दहेज के लिए विवाहिता के घर वालों पर दबाव बनाया करता था. वहीं, मारपीट से परेशान विवाहिता के परिजनों ने चार माह में चार बार पंचायती करवाई थी. इसके बावजूद भी कुछ असर नहीं पड़ा.
भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना है कि उनको सुबह सूचना मिली कि लड़के और उसके परिवार वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दहेज के लिए पीड़िता की हत्या की गई है. वहीं, कहा जा रहा है कि मृतिका के पति का किसी लड़की से अवैध संबंध भी था. इसके अलावा लड़का आए दिन विवाहिता को नाटी और काली होने का ताना मारा करता था. जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद हो जाता था.
No comments:
Post a Comment